“जब तक किसान आंदोलन चलेगा, सार्वजनिक एवं राजनीतिक गतिविधियों से दूर रहूंगा”, JJP विधायक जोगीराम ने मांगी किसानों से माफी:

हिसार : जजपा विधायक जोगीराम सिहाग ने किसानों से माफी मांग ली है। जोगीराम सिहाग ने टोल पर आकर किसानों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए कहा है कि जब तक किसान आंदोलन चलता रहेगा वह किसी भी सार्वजनिक या राजनीतिक कार्यक्रम में ना तो शामिल होंगे, ना ही किसी तरह की गतिविधि में शामिल होंगे। विधायक की माफी को किसानों ने स्वीकार भी कर लिया है।

किसानों से माफी मांगते विधायक जोगीराम सिहाग। - Dainik Bhaskar

विधायक ने माना उनसे पहले भी हुई है गलतियां

बता दें कि 14 अगस्त को बरवाला के गांव सरसौद में किसानों और विधायक समर्थकों के बीच झड़प हो गई थी। जिस पर अब जोगीराम सिहाग ने सार्वजनिक रूप से किसानों से माफी मांगी है। इस मामले में बाडोपट्टी टोल के साथ लगते गांवों की महापंचायत हुई थी, जिसमें जोगीराम सिहाग को आज शाम तक का अल्टीमेटम दिया गया था कि वह आकर किसानों से माफी मांग लें।इसी क्रम में करीब 4:25 पर जोगीराम सिहाग टोल पर आए और 14 अगस्त को जो घटना हुई उस पर सार्वजनिक रूप से उन्होंने किसानों से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के तहत जो भी गलतियां मुझसे हुई है मैं उसकी माफी मांगता हूं और भविष्य में जब तक यह आंदोलन चलेगा मैं कोई भी सार्वजनिक या राजनीतिक गतिविधियां नहीं करूंगा”।

पार्टी लाइन से अलग भी देते रहे हैं बयानबाजी

गौरतलब है कि जोगीराम सिहाग 14 अगस्त को बरवाला हलके के गांव सरसौद में गए थे। वहां किसानों द्वारा उनका विरोध किया गया था। इसी दौरान किसानों और विधायक समर्थकों के बीच झड़प हुई थी। किसानों ने कहा था कि यह सब जोगीराम ने करवाया है और किसानों पर हमला भी उन्हीं ने करवाया है। बता दें कि जोगीराम सिहाग बरवाला से जजपा विधायक हैं। वह लगातार कृषि कानूनों का विरोध करते रहे हैं और पार्टी लाइन से अलग हट कर दी उन्होंने इस बारे में बयान बाजी की है।

Summary Hisar: JJP MLA Jogiram Sihag has apologized to the farmers. Jogiram Sihag has come to the toll and publicly apologized to the farmers, saying that as long as the farmers’ movement continues, he will neither participate in any public or political program, nor will he be involved in any kind of activity. The farmers have also accepted the MLA’s apology.

Exit mobile version