किसानों और प्रशासन में हुई सुलह, SDM सिन्हा को भेजा छुट्टी, मृतक के परिजन को डीसी रेट पर नौकरी की घोषणा

Summary : Karnal: On August 28, in Karnal, Haryana, a meeting has been held between ACS Devendra Singh and the farmers in the matter of lathi charge on the farmers, in which a consensus has been reached between the farmers.

करनाल : हरियाणा Haryana के करनाल Karnal में 28 अगस्त को किसानों Farmers पर लाठीचार्ज के मामले में अब एसीएस ACS देवेंद्र सिंह Devender Singh और किसानों Farmers के बीच बैठक हुई है जिसमें किसानों Fermers के बीच सहमति बन गई है। आज किसानों और प्रशासन के बीच बातचीत हुई थी जिसमें किसान संगठनों Farmers Union के अलावा जिला प्रशासन District Administration के अधिकारी Officers और एसीएस देवेंद्र सिंह ACS Devender Singh के बीच बातचीत हुई।

प्रशासन Administration की तरफ से किसानों Farmer की मांगों पर विचार किया गया है और सरकार Government की तरफ से तत्कालीन एसडीएम आय़ुष सिन्हा SDM Aayush Sinha को एक महीने की छुट्टी पर भेजने का फैसला किया है वहीं मामले की जांच रिटायर्ड जज Retired Judge से करवाई जाएगी।
इसके अलावा मृतक किसान के परिजन को डीसी रेट पर नौकरी DC Rate Job देने का आश्वासन दिया गया है। किसानों और जिला प्रशासन की तरफ से संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस Combined Press Conference कर इसकी जानकारी दी गई है।

 

Exit mobile version