परिवार पहचान पत्र संबंधी विधेयक हुआ मंजूर, राज्यपाल ने लगाई मोहर, 500 से ज़्यादा योजनाओं में हो चुका जरूरी

चंडीगढ़ : विपक्ष के हंगामे के बीच भाजपा-जजपा BJP-JJP गठबंधन सरकार की ओर से मॉनसून सत्र Monsoon Session में पास किए गए परिवार पहचान पत्र Family Id से संबंधित हरियाणा परिवार पहचान एक्ट-2021 Haryana Parivar Pahchan Patra पर राज्यपाल Governor ने मुहर लगा दी है।

 

इसके बाद अब सरकार ने इसका औपचारिक नोटिफिकेशन Official Notification जारी कर दिया है। यानि यह अब कानून बन चुका है। सरकार इसे लागू करने का अलग से नोटिफिकेशन जारी करेगी। क्योंकि अभी इसके नियम बनने के साथ हरियाणा परिवार पहचान अथॉरिटी भी बननी है।

अब लोगों को राज्य सरकार की योजनाओं Govt Schemes में यदि लाभ लेना है तो उन्हें परिवार पहचान Parivar Pahchan Patra बनवाना होगा। सरकार पहले ही 500 से ज्यादा योजनाओं Govt Schemes में इसकी अनिवार्यता लागू कर चुकी है। यहां तक कि कॉलेजों में दाखिले College Admission के लिए भी परिवार पहचान पत्र जरूरी किया गया है।

Summary : Chandigarh: Amidst the uproar of the opposition, the Governor has approved the Haryana Family Identification Act-2021 related to the family identity card passed by the BJP-JJP coalition government in the monsoon session.

Exit mobile version