शहरों के बाद अब गांवों में भी नए तरीके से आएगा बिजली बिल, उपभोक्ताओं को मिलेगा ये लाभ

अंबाला : अब ग्रामीण एरिया में भी बिजली निगम की ओर से उपभोक्ताओं को मीटर की रीडिंग लेने के बाद ऑन द स्पॉर्ट बिल दिया जाएगा। इसके लिए उपभोक्ताओं का पूरा डाटा ऑनलाइन किया जा रहा है। इस महीने उपभोक्ताओं को मौके पर ही बिल देने की कार्रवाई शुरू हो जाएगी। उधर पिछले दो महीनों से बिजली के बिल न आने से ग्रामीण बेहद परेशान हैं। उनका कहना है कि एक साथ चार महीने का बिल भरना उनके लिए मुश्किल होगा। ऐसे में विभाग को प्रस्तावित बिल किस्तों में अदा करने की सुविधा उपभोक्ताओं को देनी चाहिए। फिलहाल एक्सईएन ने ऐसी कोई भी सुविधा अभी उपभोक्ताओं को देने की बात नहीं की है।

शहरी एरिया में शुरू हो चुकी है ऑन दि स्पॉर्ट बिलिंग

शहरी एरिया में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से उपभोक्ताओं को रीडिंग के तुरंत बाद ऑन दि स्पॉर्ट बिल देने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। इस सुविधा से उपभोक्ताओं के साथ निगम को भी बड़ा फायदा हो रहा है। निगम अधिकारियों की मानें तो काफी उपभोक्ता बिल मिलने के तुरंत बाद ही भुगतान कर देते हैं। इसके लिए उन्हें कहीं भी जाने की जरुरत नहीं पड़ती। ऑनलाइन सिस्टम से भी बिजली के बिल भरने की पूरी सुविधा है। अब ऐसी ही सुविधा ग्रामीणों को भी मिलने जा रही है। पहले ग्रामीण एरिया में निगम की ओर से मीटर की रीडिंग ली जाती थी।

इसके बाद उपभोक्ताओं के बिल जरनेट किए जाते थे। इस प्रक्रिया में काफी समय लग जाता था। इससे निगम के पैसे व समय की बर्बादी होती थी। मगर अब ऐसा नहीं होगा। जिस दिन कर्मचारी मीटर की रीडिंग लेने जाएगा। रीडिंग के तुरंत बाद ही उपभोक्ताओं को उनका बिल थमा देगा। बिल मिलने के बाद ही उसके भुगतान की तारीख भी अंकित की जाएगी। विस्तार से उपभोक्ता द्वारा कंज्यूम की गई बिजली का बिल में जिक्र किया जाएगा। अगर किसी के बिल में किसी तरह की खामी होगी तो फिर उसे ऑफिस में ठीक भी कर दिया जाएगा।

उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत

बिजली निगम की ओर से शुरू होने वाली ऑन दि स्पॉर्ट बिलिंग सुविधा से उपभोक्ताओं को भी बड़ी राहत मिलेगी। पहले उपभोक्ताओं को बिल के आने का इंतजार होता था। मगर अब उसे ऑन दि स्पॉर्ट ही बिल मिल जाएगा। अगर कोई उपभोक्ता चाहेगा तो वह मौके पर ही उसका भुगतान कर सकता है। या फिर ऑनलाइन माध्यम से भी बिजली का भुगतान कर सकता है। इसके लिए अभी निगम की ओर से सभी उपभोक्ताओं के डाटे को ऑनलाइन किया जा रहा है। इसी वजह से ग्रामीण उपभोक्ताओं को अप्रैल महीने में मिलने वाले बिजली बिल नहीं मिल पाए हैं।

उपभोक्ताओं का रिकॉर्ड अपडेट किया जा रहा

शहर के बाद अब ग्रामीण एरिया में ऑन दि स्पॉर्ट बिलिंग शुरू करने जा रहे हैं। इसके लिए सवा लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं का रिकॉर्ड अपडेट किया जा रहा है। पूरे रिकॉर्ड को ऑनलाइन किया जा रहा है। इसी वजह से अप्रैल महीने में किसी भी उपभोक्ता को बिल नहीं भेजे गए। इसी महीने से ग्रामीणों को रीडिंग के तुरंत बाद ही बिल देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। देखो जी कस्तिों में चार महीने का बिल अदा करने की सुविधा अभी सरकार ने उपलब्ध नहीं करवाई है। हां इतना जरुर है कि इसके लिए कोई सरचार्ज उपभक्ताओं से नहीं लिया जाएगा। – सुखबीर सिंह, एक्सईएन, यूएचबीपीएन, अंबाला

Exit mobile version