शराब में धुत होकर स्कूल पहुंचा टीचर, प्रिंसिपल ने पूछा तो कर दिया बवाल

यमुनानगर : यमुनानगर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय अजीतपुर में एक शिक्षक शराब में धुत होकर स्कूल पहुंचा। जैसे ही इसकी सूचना प्रिंसिपल को मिली तो उन्होंने टीचर को शराब पीकर स्कूल आने से मना किया, जिस पर उक्त शिक्षक ने प्रिंसिपल को गालियां निकालनी शुरू कर दी और जम के स्कूल में बवाल किया।

इसके बाद स्कूल के प्रिंसिपल ने इस बात की सूचना गांव वालों को दी। गांव वाले स्कूल आए और शराबी को डायल 112 पर फोन कर पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि अक्सर यह शिक्षक स्कूल में शराब पीकर आता है और स्कूल में आकर हंगामा करता है। उसे कई बार इस बारे में समझाया भी गया है कि स्कूल में इस तरह की हरकतें ना करें। लेकिन इस यह अपनी हरकतों से बाज नहीं आता।

प्रिंसिपल ने बताया कि इस बार फिर इसने मेरे साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया और मुझे गालियां निकाली। इसलिए ग्रामीणों को बुला कर इस शराबी टीचर को पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में सभी ने मांग की है कि ऐसे टीचर को सस्पेंड किया जाए। वहीं इस मामले में उच्च अधिकारियों को कार्रवाई के लिए लिख दिया है।

Exit mobile version