Viral Video : “मेरी मौत के जिम्मेदार मेरे अफसर होंगे” अफसरों से तंग नायब तहसीलदार ने फिर डाली सोशल मीडिया पर वीडियो, देखें

रेवाड़ी : रेवाड़ी के नायब तहसीलदार (Tehsildar) कपिल लांबा (Kapil Lamba) का एक और वीडियो आजकल चर्चा में है। इससे पहले भी कपिल लांबा का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो चुका है। जिसमें वह अपने अधीन डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator) तथा कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की मांग करते हुए सरकार से भिड़ते हुए दिखाई देते थे। अब उनका नया वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है जिसमें वह कह रहे हैं कि मुझे कई अधिकारी परेशान कर रहे हैं।

रेवाड़ी के नायब तहसीलदार कपिल लांबा। - Dainik Bhaskar

इलेक्शन डिपार्टमेंट (Election Department) में कार्यवाहक नायब तहसीलदार कपिल लम्बा (Kapil Lamba) ने यह वीडियो जारी करते हुए बताया है कि कई सीनियर अधिकारी उन्हें परेशान कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि वह राष्ट्रपति (President) के पास इच्छा मृत्यु की गुहार लगाने वाले हैं। इस दौरान यदि उन्हें कुछ होता है तो इसके लिए उनके सीनियर अधिकारी जिम्मेदार होंगे।

इस से पहले भी एक वीडियो हो चुका है वायरल  
दरअसल पिछले माह 18 जुलाई को नायब तहसीलदार चुनाव कार्यालय कपिल लम्बा उस वक्त सुर्खियों में आए थे, जब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उस समय वह उच्च अधिकारियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रहे थे। तब उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान डाटा एंट्री ऑपरेटर और कच्चे कर्मचारियों को पक्का किए जाने की मांग की थी और इस को लेकर वह सरकार से भिड़ते  हुए दिखाई दे रहे थे।

क्या कहा वीडियो में आप भी जान लें अभी 1 दिन पहले उन्होंने एक और वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने अपने सीनियर अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने वीडियो में बताया कि मैं जल्द ही राष्ट्रपति को पत्र लिखूंगा ताकि मुझे इच्छा मृत्यु की इजाजत दी जाए। उन्होंने कहा कि मुझे मेरे सीनियर अधिकारी मेंटली टॉर्चर कर रहे हैं। मैंने विभाग से अपने लिए कुछ नहीं मांगा। मैंने सिर्फ कर्मचारियों की भलाई की बात उठाई थी।

जिसके बाद मुझ पर दबाव बनाया जाने लगा।। विभाग द्वारा मुझे मेंटली टॉर्चर किया हुआ है। मैं जल्द ही इच्छा मृत्यु के लिए राष्ट्रपति को पत्र लिखूंगा। अगर इससे पहले ही मेरे साथ कोई दुर्घटना या मेरी मौत होती है तो इसके लिए जिम्मेदार राजकुमार, हरिकेश सैनी, सुरेंद्र शर्मा और धर्मपाल होंगे। अगर मुझे इच्छा मृत्यु की इजाजत मिल जाती है तो मैं सुसाइड नोट में चारों के ही नाम लिखूंगा। सुसाइड करने से पहले एक और वीडियो जारी करूँगा, जिसमें चार-पांच और अधिकारियों के नाम भी बताऊंगा। कपिल ने कहा कि इन अधिकारियों ने मेरी जिंदगी का तमाशा बना दिया। 9 साल की सर्विस में 10 से ज्यादा बार ट्रांसफर हो चुकी है। मुझे एक स्थान पर काम नहीं करने दिया गया।

देखें वायरल वीडियो

Summary While releasing this video, Kapil Lamba, the acting Naib Tehsildar in the Election Department, has told that many senior officers are harassing him. He has also said that he is going to appeal to the President for euthanasia. During this, if anything happens to them, then their senior officers will be responsible for it.

 

Exit mobile version