हिसार में मिला कोरोना डेल्टा वैरिएंट का पहला केस, पूरे हरियाणा में अब तक 158 मामले

हिसार : कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के बीच एक और चिंताजनक खबर आई है। हिसार जिले में कोरोना के पहले डेल्टा वैरिएंट मामले की पुष्टि हुई है। हालांकि यह मामला कुछ दिन पुराना है, लेकिन इसका पता अभी चल पाया है। जुलाई में मिले कोरोना के अति गम्भीर केसों में से 190 मरीजों के सैम्पल जांच के लिए दिल्ली भेजे गए थे। उन सैम्पल में से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

वहीं राज्य में अब तक डेल्टा वैरिएंट के 158 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें सबसे ज्यादा नूंह जिले में 62, अम्बाला में 48 व जींद में 40 केस मिल चुके हैं। डेल्टा वैरिएंट कोरोना वायरस का नया रूप है, जो और ज्यादा घातक व तेजी से संक्रमण फैलाने में सक्षम है। इसी वायरस के कारण कोरोना महामारी की तीसरी लहर फैलने की आशंका जताई जा रही है।

कोरोना संक्रमण के 2 नए मामले

जिले में कोरोना संक्रमण के 2 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में एक्टिव केसों की संख्या 4 हो गई है तथा जिले का रिकवरी रेट 97.88 प्रतिशत है। सिविल सर्जन डॉ. रत्ना भारती ने बताया कि जिले में अब तक 6 लाख 73 हजार 955 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें 53 हजार 978 मामले पाए गए हैं।

अब तक कुल 52 हजार 834 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। कुल 1140 लोगों की मौत हुई है। कोरोना की पहली लहर में 327 और दूसरी लहर में 813 लोगों की मृत्यु हुई। पहली लहर में संक्रमण के 17 हजार 147, जबकि दूसरी लहर में 36 हजार 831 मामले दर्ज किए गए हैं।

जिले में 5 लाख 83 हजार 686 वैक्सीन लगाई गई
कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का कार्य लगातार जारी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के विभिन्न शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक कुल 5 लाख 83 हजार 686 वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. तरुण ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 45 अस्पताल पीएमजेएवाई तथा 29 अस्पताल कोविन पोर्टल पर पंजीकृत हैं। अभी तक 4 लाख 72 हजार 817 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है।

इनमें 60 वर्ष से अधिक के 95 हजार 780 और 45 से 60 वर्ष के 1 लाख 19 हजार 987 लोगों को प्रथम डोज दी गई है। इसके अलावा 14 हजार 437 हेल्थकेयर वर्कर्स, 8 हजार 681 फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 2 लाख 33 हजार 932 लोगों ने पहली डोज ली है। इसके अतिरिक्त 1 लाख 10 हजार 869 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज भी ली है।

Source link

Exit mobile version