यमुनानगर में कोरोना का कहर, नौ छात्र भी संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर

यमुनानगर : कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को जिले में कोरोना के 19 नए मरीज मिले हैं। तीन मरीज ठीक हुए हैं। नए मरीजों में जानकी जी स्कूल के नौ छात्र-छात्राएं शामिल हैं। इस स्कूल में एक छात्रा कोरोना संक्रमित आई थी। इसके बाद स्कूल से 301 सैंपल लिए गए थे। जिनमें से यह छात्र-छात्राएं संक्रमित मिले हैं। अब जिले में 57 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से 38 मरीजों को अस्पताल में दाखिल किया गया है। जबकि 19 मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है।

डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया कि अब तक जिले में 24 हजार 803 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से 24 हजार 334 मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी तक पांच लाख 36 हजार 23 सैंपल ले लिए गए हैं। इनमें से पांच लाख सात हजार 517 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कुल आबादी के 44.59 प्रतिशत का कोरोना टेस्ट हो चुका है। अभी 1169 सैंपलों की रिपोर्ट लंबित है।

यह मिले नए कोरोना संक्रमित

नए मरीजों में जोगिंद्र मार्किट निवासी 35 वर्षीय युवक, भोगपुर निवासी 15 वर्षीय किशोरी, मुगलवाली निवासी 16 वर्षीय किशोरी, सरावां निवासी 15 वर्षीय किशोरी, पुराना हमीदा निवासी 22 वर्षीय युवक, कालिंदी कालोनी से 58 वर्षीय महिला, न्यू आबादी कैंप से 21 वर्षीय युवती, रणजीत गार्डन से 23 वर्षीय युवक, सरावां से 14 वर्षीय किशोरी, बाल छप्पर निवासी 14 वर्षीय किशोर, बिलासपुर रोड निवासी 18 वर्षीय युवती, 18 वर्षीय युवती, मधु कालोनी से 30 वर्षीय युवक, सिविल लाइन जगाधरी से 45 वर्षीय महिला, सेक्टर 17 से 60 वर्षीय वृद्ध, जिला कारागार से 37 वर्षीय युवक, सरावां निवासी 13 वर्षीय किशोरी, पाबनी कलां निवासी 14 वर्षीय किशोर, माडल टाउन निवासी 18 वर्षीय युवक संक्रमित मिले हैं।

ओमिक्रोन की जांच के आठ सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार

विदेश से लौटे कोरोना संक्रमित यात्रियों व उनके संपर्क में आने वाले संक्रमितों में नए वैरिएंट की पहचान के लिए सैंपल लैब में भेजे गए हैं। अभी तक 11 सैंपल भेजे गए थे। जिनमें से तीन में नए वैरिएंट ओमिक्रोन की पुष्टि हो चुकी है। अब आठ सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है।

Exit mobile version