इस्तीफा : मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के इस अहम् व्यक्ति का इस्तीफा, देखें कारण

सिरसा : आखिरकार हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल (Cm Manohar Lal) के प्रमुख मीडिया एडवाइजर (Principal Media Advisor) और सिरसा के रहने वाले विनोद मेहता (Vinod Mehta) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

पिछले काफी दिनों से वे अपने निजी और सेहत संबंधी कारणों से आफिस भी कम ही आ रहे थे। मेहता के इस्तीफे (Resignation) को लेकर पिछले कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे। उन्होंने इस्तीफे की पुष्टि करते हुए इस संबंध में ट्वीट भी कर दिया है।

गौरतलब रहे कि एक दौर में पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला (Former Chief Minister Om Prakash Chautala) के कार्यकाल के दौरान मेहता दिल्ली में अतिरिक्त मीडिया एडवाइजर (Additional Media Advisor) भी रहे थे। राज्य की मनोहरलाल सरकार द्वारा उन्हें लगभग छह से सात माह पहले नियुक्ति दी गई थी।

मेहता ने अपने ट्वीट में कुछ इस तरह से लिखा है कि मुख्यमंत्री के प्रिंसीपल मीडिया एडवाइजर के तौर पर मेरे कार्यकाल के दौरान बेहतरीन सहयोग के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय, सचिवालय, लोक-सम्पर्क विभाग और मीडिया जगत के सभी साथियों का ह्रदय से आभार।

Exit mobile version