मुख्यमंत्री खट्टर ने भिवानी वासियों को दी विकास की सौगात, करोड़ों की परियोजनाओं को दिखाई हरी झंडी

भिवानी : हरियाणा के मुख्यमंत्री Manohar Lal खट्टर रविवार को भिवानी में हैं। उन्होंने गांव खरकड़ी में आयोजित जनसभा में शिरकत की और करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात लोगों को दी। कृषि मंत्री जेपी दलाल और कई अन्य मंत्री व नेता उनके साथ हैं। सीएम यहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

रीजनल रिसर्च सेंटर की रखी आधारशिला

भिवानी के गांव खरकड़ी में जनसभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महाराणा प्रताप हॉर्टीकल्चर यूनिवर्सिटी के रीजनल रिसर्च सेंटर की आधारशिला रखी। साथ ही यहां लुवास विश्वविद्यालय हिसार के 9 करोड़ की लागत वाले बहल के पशु विज्ञान केंद्र और 36 करोड़ रुपए की लागत से सोरा डिस्ट्रीब्यूटरी के जीर्णोद्धार का शिलान्यास भी किया।

रेतीली जमीन उगलेगी सोना

जनसभा प्रदेश के कृषि मंत्री व लोहारु से विधायक जेपी दलाल की अध्यक्षता में हो रहा है। जनसभा में आस पास के जिलों से भी लोग मुख्यमंत्री को सुनने के लिए पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि जिन केंद्रों का शिलान्यास सीएम ने किया है, वो क्षेत्र की रेतीली जमीन पर सोना उगाने का काम करेगी। कृषि मंत्री जेपी दलाल पिछले कई दिनों से इन योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचा रहे हैं। बता दें कि भिवानी कृषि मंत्री का गृह जिला है।

Exit mobile version