भिवानी में कृषि मंत्री जेपी दलाल का विरोध; हालात तनावपूर्ण हुए तो कॉलेज के पिछले गेट से निकाले गए

भिवानी : कृषि मंत्री जेपी दलाल JP Dalal को अपने ही गृह जिले भिवानी Bhiwani में किसानों के भारी विरोध Protest का सामना करना पड़ा. जेपी दलाल यहां आदर्श महिला कॉलेज Adarsh Mahila College के कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि Chief Guest भाग लेने के लिए पहुंचे थे. जब इस बात का पता किसानों को लगा तो सैंकड़ों किसान कॉलेज College के गेट के आगे जमा हो गए और धरना-प्रदर्शन Protest शुरू कर दिया. करीब 5 घंटे तक किसानों का धरना Kisan Protest चलता रहा. किसानों के विरोध को देखते हुए कृषि मंत्री Agriculture Minister को कॉलेज के पीछे वाले गेट से बाहर निकालकर रवाना किया गया.

जानकारी के अनुसार बुधवार को हांसी रोड पर स्थित आदर्श महिला कॉलेज Adarsh Mahila College में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह Annual Prize Distribution Function का आयोजन किया गया था. इसी कार्यक्रम में कृषि मंत्री जेपी दलाल JP Dalal को बतौर मुख्यातिथि बुलाया गया था.किसानों को इस बात की भनक कई घंटे बाद लगी कि कृषि मंत्री Agriculture Minister इस कार्यक्रम में पहुंचे हुए हैं. उसके बाद सैंकड़ों की संख्या में किसान कॉलेज College के मुख्य गेट के आगे धरना देकर बैठ गए.

कॉलेज के पीछे वाले गेट से निकले कृषि मंत्री

किसानों ने बताया कि वह मंत्री के कार्यक्रम का विरोध करने के लिए कॉलेज College के अंदर भी जा सकते हैं लेकिन वह ऐसा नहीं करेंगे, क्योंकि यह एक महिला कॉलेज Women College है और यहां पढ़ने वाली बेटियां सभी के लिए बराबर हैं. वह सिर्फ बाहर से ही मंत्री Leader का विरोध करेंगे और उनको यहां से जाने नहीं देंगे.

किसानों ने कई घंटे तक कॉलेज के मुख्य गेट Main Gate को कब्जा कर रखा. हालात को काबू करने के लिए काफी भारी संख्या में पुलिसबल Police Force को तैनात किया गया था. एक बार पुलिस ने बैरिकेडिंग करके मंत्री को वहां से निकालने का प्रयास किया लेकिन मंत्री के वहां से निकलने से पहले ही किसानों ने बैरिकेडिंग को तोड़ दिया और दोबारा से वहां पर बैठ गए.

किसानों की लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने मंत्री को कॉलेज के पीछे वाले गेट College Gate से निकालकर वहां से रवाना किया. किसानों के अनुसार जब तक सरकार कृषि कानून Farmer’s Bill वापस नहीं ले लेती है, उनका विरोध इसी तरह से जारी रहेगा.

महिला कॉलेज के गेट के सामने प्रदर्शन करने वालों को शर्म आनी चाहिएः जेपी

विरोध पर जेपी दलाल JP Dalal ने कहा कि किसान उनके साथ हैं. किसानों के नाम पर दूसरे प्रदेशों की जत्थेबंदियों के इशारे पर कुछ लोग काम कर रहे हैं. उनके यह शर्म आनी चाहिए कि एक महिला कॉलेज Women College के गेट के सामने उनको आने का अधिकार नहीं था.

किसान आंदोलन के नाम पर बेटियों को कॉलेज College में आने से रोकना गलत काम हैं. मंत्री ने कहा कि कुर्सी की लड़ाई लड़ने वाली विपक्षी पार्टियों Opposition Party के मोहरे सरकार से लड़ रहे हैं. इस आंदोलन में कुछ उपद्रवी लोग घुसकर हिंसा फैलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Narender Modi का नाम बदनाम करना चाहते हैं.

Exit mobile version