CBSE Exam: बाहरवीं की परीक्षा में पूछ लिया ऐसा सवाल के मच गया हंगामा, CBSE ने कहा- होगी कार्रवाई

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आज बुधवार 1 दिसंबर 2021 से बारहवीं बोर्ड (12th) के प्रमुख (मेजर) विषयों की परीक्षाएं आयोजित शुरू कर दी गई है। बोर्ड द्वारा पहले दिन समाज शास्त्र (Sociology) के विषय की परीक्षा ली गई। हालांकि, परीक्षा के प्रश्नपत्र (question paper) में एक सवाल को लेकर काफी विवाद हो गया है।
दरअसल, समाज शास्त्र के प्रश्नपत्र में 2002 में हुए गुजरात दंगे (Gujarat Riots) को लेकर एक सवाल पूछा गया है। समाजशास्त्र के प्रश्नपत्र में बहुवैकल्पिक सवाल (multiple choice questions) में यह पूछा गया था कि वर्ष 2002 में अभूतपूर्व पैमाने (unprecedented scale) पर मुस्लिम विरोधी हिंसा (anti muslim violence) किस सरकार के शासन में हुई। इस प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिए गए थे- कांग्रेस, भाजपा, डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन।  इस सवाल पर लोगों ने सोशल मीडिया (social media) पर काफी आपत्ति जाहिर की है। लोगों ने बोर्ड पर बच्चों के दिमाग में दो समुदायों के बीच जहर फैलाने का भी आरोप लगाया है।

सीबीएसई की तरफ से आया बयान
सवाल पर जारी विवाद के बीच सीबीएसई (cbse) का भी बयान सामने आया। सीबीएसई ने ट्वीट करते हुए कहा कि समाजशास्त्र विषय की परीक्षा के प्रश्नपत्र (question paper) में एक अनुचित सवाल पूछा गया है। यह सवाल सीबीएसई के दिशानिर्देशों (CBSE Guidelines) के अनुरूप नहीं है। बाहरी विशेषज्ञ ने प्रश्न बनाते समय बोर्ड के के दिशानिर्देशों (guidelines) का उल्लंघन किया है। सीबीएसई ने अपनी गलती स्वीकार की और कहा कि इस घटना से संबंधित व्यक्तियों पर कार्रवाई की जाएगी।

सीबीएसई ने कहा कि बोर्ड के दिशानिर्देशों के मुताबिक प्रश्नपत्र को बनाते समय यह ध्यान रखा जाना चाहिए कि सवाल अकादमिक (Academic) के हिसाब से, वर्ग और समुदाय निष्पक्ष होना चाहिए। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए कि किसी भी सवाल से छात्रों के सामाजिक और राजनीतिक पक्ष को ठेस न पहुंचे।

दरअसल, गुजरात राज्य में 2002 में दंगे हुए थे। इसकी शुरुआत गोधरा स्टेशन पर ट्रेन के दो कोच में आग लगने के बाद हुई थी।  इस घटना में 59 कारसेवकों की मौत हुई थी। राज्य में इसके बाद हुए दंगों में हजारों लोगों ने अपनी जान गंवाई थी।

Exit mobile version