नाले के पास बिल्लियां निकाल रहीं थी अजीब आवाजें, लोगों ने पास जा के देखा तो कलेजा मुँह को आया

मुंबई: मुंबई के एक नाले में बहते नवजात बच्चे (newborn baby) को बचाने का अनोखा मामला सामने आय़ा है। दरअसल, मुंबई के पंतनगर (pantnagar) इलाके में एक नवजात बच्चा नाले में बह रहा था कि तभी उसे कुछ बिल्लियों ने देखा और अपनी आवाज से आसपास के लोगों को अलर्ट किया। जिसके बाद मुंबई पुलिस (mumbai police) ने मौके पर पहुंचकर नवजात बच्चे को सुरक्षित नाले से बाहर निकाला और अस्‍पताल (hospital) ले जाकर उसकी जान बचाई।

मुंबई पुलिस ने इस घटना को लेकर ट्वीट (tweet) कर जानकारी दी है, जिसमें लिखा गया है कि एक नवजात कपड़े में लिपटा था, उसे देखकर बिल्लियों ने आवाजें निकालनी शुरू कर दीं औ  इसके बाद लोगों का ध्‍यान नवजात की ओर गया जब  लोगों ने उसे देखा तो पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस की निर्भया स्‍क्‍वाड (nirbhya squad) को तुरंत मौके पर भेज नवजात को बचा लिया गया है। पुलिस ने ट्वीट में नवजात की फोटो भी साझा की है.

हालांकि अभी तक बच्‍चे के मां-बाप या उन लोगों की पहचान नहीं हो पाई है, जिन्‍होंने उसे नाले में छोड़ा था।

Exit mobile version