घर में घुस महिला के साथ बदसलूकी मामले में एएसआई के खिलाफ केस दर्ज

बवानीखेड़ा : एक महिला के घर में घुसकर बदसलूकी करने के मामले में एक एएसआई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जिला अदालत के आदेश पर गांव सिवाड़ा निवासी एक महिला की शिकायत पर बवानी खेड़ा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी एएसआई गौरीशंकर बवानीखेड़ा पुलिस थाने में ही कार्यरत है.


गांव सिवाड़ा निवासी प्रवीण कुमारी ने एएसआई पर आरोप लगाते हुए बताया कि 12 अप्रैल 2021 शाम 3:30 बजे जो वह घर में अकेली थी और बेडरूम में सो रही थी. इसी दौरान बाहर पुलिस की गाड़ी आकर रुकी और भवानी खेड़ा थाने के एसआई गौरी शंकर ने उसके घर का दरवाजा खोला और जबरदस्ती उसके बेडरूम में घुस गया. इस दौरान एएसआई ने उसके साथ गाली-गलौज भी की उसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया. एसआई ने उनसे जबरदस्ती गाड़ी की चाबी मांगी उसने कहा कि फिलहाल मेरा पति घर नहीं है, जब आ जाए तब चाबी ले जाना इसके बावजूद भी वह अभद्र व्यवहार करता रहा. महिला ने बताया कि एएसआई ने उसे धमकी भी दी कि अगर इस बारे में किसी को बताया तो पूरे परिवार को झूठे मुकदमे में फंसा दूंगा. परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई. पीड़ित महिला ने बताया कि इसकी जानकारी पुलिस को हेल्पलाइन नंबर पर दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब महिला के आरोप आरोप के आधार पर एएसआई गौरी शंकर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

Exit mobile version