आयुष्‍मान भारत कार्ड होल्‍डर्स के ल‍िए बड़ी खबर, इस छोटे से काम के बाद करवा पाएंगे इतने तक का मुफ्त इलाज

Ayushman Bharat Yojana : मोदी सरकार की आयुष्‍मान भारत नेशनल पब्‍ल‍िक हेल्‍थ इंश्‍योरेंस स्‍कीम (Ayushman Bharat National Public Health Insurance Scheme) के लाभार्थ‍ियों के ल‍िए बड़ा अपडेट है. इसके तहत अब लाभार्थी ऐसे मेडिकल प्रोसिजर का भी ऑप्‍शन चुन सकेंगे, जो हेल्थ पैकेज का हिस्सा नहीं हैं. दरअसल, सरकार आयुष्मान भारत का दायरा बढ़ाना चाहती है. इसके पीछे इस योजना को हर राज्‍य में लागू करना है.

राज्‍यों और केंद्र शास‍ित प्रदेशों को छूट

आयुष्‍मान भारत स्‍कीम के गवर्न‍िंग पैनल ने राज्‍यों और केंद्र शास‍ित प्रदेशों को इस बारे में न‍िर्णय लेने की छूट दी है. इसके तहत गवर्निंग पैनल के सुझाव पर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश 5 लाख रुपये तक के अनस्‍पेस‍िफाइड सर्जिकल पैकेज बुक कर सकेंगे.

मेडिकल प्रोसिजर की लिस्ट दी गई

इसके अलावा राज्‍य हेल्‍थ बेन‍िफ‍िट पैकेज (HBPs) की कीमत तय कर सकेंगे. कार्ड धारकों को मेडिकल प्रोसिजर की लिस्ट दी गई है. वह इसमें अपने क्षेत्र के ह‍िसाब से पैकेज का स‍िलेक्‍शन कर सकते हैं.

2018 में लॉन्‍च हुई थी योजना

आपको बता दें आयुष्‍मान भारत प्रोग्राम (Ayushman Bharat programme) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2018 में लॉन्‍च क‍िया था. इस योजना को करोड़ों ऐसे भारतीयों के ल‍िए शुरू क‍िया गया था, जो मेड‍िकल सुव‍िधाओं का खर्च नहीं उठा पाते.

योजना को एग्‍जीक्‍यूट करने वाले ड‍िपार्टमेंट नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA) की तरफ से बताया गया क‍ि इस योजना के तहत तमाम मेडिकल प्रोसिजर को कवर किया गया है. कुछ मामलों में रोगी को सर्जरी या इलाज से गुजरना पड़ता है.

Exit mobile version