सीएम फ्लाइंग के छापे में बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश, एसडीएम कार्यालय में मचा हड़कंप

रोहतक : रोहतक के सीएम फ्लाइंग (Rohtak CM Flying) ने सोमवार देर शाम देर को गुप्त सूचना (Secret Information) के आधार पर एसडीम कार्यालय (SDM Office) में छापा मारा। छापे में वाहन रजिस्ट्रेशन (Vehicle Registration) के नाम पर चल रहे फर्जीवाड़े का खुलासा किया गया। आर्य नगर (Arya Nagar) थाने में आरसी क्लर्क (RC Clerk) समेत चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आर्य नगर (Arya Nagar) थाना पुलिस मामले की तफ्तीश (Investigation) कर रही है।


मुख्यमंत्री उडऩ दस्ते (CM Flying) के जांच अधिकारी कर्मबीर (Karmbir) ने बताया कि गुप्त सूचना (Secret Information) के आधार पर एसडीएम कार्यालय (SDM Office) में छापा मारा गया, जहां गलत रजिस्ट्रेशन (Wrong Registration) करवाए हुए दूसरे राज्य के 3 वाहन जब्त किए गए। फाइनेंस (Finance) की गाडिय़ों की नीलामी करवा कर जिन व्यक्तियों को बेचा गया था उन्होंने आरसी क्लर्क (RC Clerk) के साथ मिलकर नया रजिस्ट्रेशन (New Registration) करवाया। 
कर्मबीर ने बताया कि नियमानुसार उनके पास एनओसी और ट्रेसिंग नंबर (NOC & Tracing Number) होने चाहिए थे, उसके बाद ही रजिस्ट्रेशन (Registration) करवाया जाना चाहिए था। उन्होंने बताया कि 3 वाहन मालिक के अलावा एक आरसी क्लर्क (RC Clerk) पर भी मामला दर्ज किया गया है। इसमें और किस की संलिप्तता पाई जाती है, यह जांच का विषय है।
वहीं एसडीएम राकेश कुमार सैनी (Rakesh Kumar Saini) ने बताया कि मुख्यमंत्री उडऩदस्ते (CM Flying) ने छापेमारी के दौरान ही फाइलों का ब्यौरा मांगा, जो उन्होंने दे दिया। जिनमें से 3 गाडिय़ों के फर्जी रजिस्ट्रेशन (Fake Registration) पाए गए थे। तीनों गाडिय़ों के रजिस्ट्रेशन (Registration) जनवरी, फरवरी-मार्च 2018 में हुए थे। उन्होंने बताया कि यह चोरी के रजिस्टर्ड वाहन (Registered Vehicle) नहीं है लेकिन यह पुलिस की जांच का विषय है। फिलहाल कार्यालय (Office) जांच में पूरा सहयोग कर रहा है और 1 कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Exit mobile version