Big Breaking: स्कूल को किया गया 31 जनवरी तक बंद, अभी देखे पूरी जानकारी

नई दिल्ली: School Closed: देशभर में बढ़ते कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए कई राज्य की सरकारों ने गाइडलाइंस लागू करना शुरू कर दिया है. गाइडलाइंस के चलते देशभर के करीब 15 से अधिक राज्यों की स्कूलों को भी बंद करने का फैसला लिया गया है. वहीं कुछ राज्यों में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में क्लासेस लग रही हैं.

कब तक बंद रहेंगे स्कूल
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कोरोना को देखते हुए जनवरी और फरवरी 2022 में स्कूलों को बंद रखा जाएगा. रिपोर्ट्स के अनुसार फरवरी में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन पीक पर रहने वाला है. ऐसे में कई राज्यों ने स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है. आज लिए गए निर्णय के अनुसार हिमाचल में 26 जनवरी और मुंबई में 31 जनवरी तक स्कूल बंद करने का फैंसला लिया गया है। वहीँ हरियाणा में भी 12 जनवरी तक स्कूलों को एहतियातन बंद कर दिया गया था. इसके अलावा शिक्षा विभाग द्वारा इस समय को शीतकालीन अवकाश के रूप में घोषित कर दिया गया था

 

Exit mobile version