राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज में दाखिले का सुनहरा मौका; 8वीं कक्षा में दाखिले के लिए 15 नवंबर तक करें आवेदन

कैथल : उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज देहरादून (Rashtriya Indian Military College Dehradun) में लड़कियों के कक्षा 8वीं में दाखिलों के लिए आवेदन शुरू किए गए हैं।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2021 है। प्रवेश परीक्षा (Entrance Examinations) 18 दिसंबर 2021 को करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 1 जुलाई 2022 को 11 वर्ष 6 माह और 13 वर्ष से कम उम्र के अभ्यर्थी आवेदन फार्म भर सकते हैं।

उम्मीदवार को कक्षा 7 में अध्ययनरत तथा उतीर्ण होना अनिवार्य है। लिखित परीक्षा गणित, अंग्रेजी व सामान्य ज्ञान विषय पर होगी। लिखित परीक्षा पास करने के उपरांत अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा। हर विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंक लाने वाले अभ्यर्थियों को मार्च 2022 के पहले सप्ताह में साक्षात्कार के लिए सूचित किया जाएगा।

आवेदनकर्ता राष्टीय भारतीय सैन्य कॉलेज देहरादून की वेबसाइट आरआईएमसी डॉट जीओवी डॉट उन पर ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं। आवेदन करते समय 2 सिंगल पासपोर्ट साइज फोटो, रिहायशी प्रमाण-पत्र, जन्म प्रमाण-पत्र, एससी/एसटी प्रमाण-पत्र, प्रिंसीपल द्वारा जारी प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड आदि दस्तावेज की आवश्यकता होगी।

Exit mobile version