Bharat Band LIVE अपडेट: नेशनल और स्टेट हाईवे जाम; बसें-ट्रेनें और बाजार भी बंद, देखें असर

Bharat Band LIVE Updates: केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों (Farmer’s Bill) का विरोध कर रहे किसान संगठनों ने सोमवार (27 सितंबर) को पूरा भारत बंद (Bharat Band) रखा। सुबह 6 बजे शुरू हुआ बंद शाम 4 बजे तक रहेगा। कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत विपक्षी दलों ने 10 घंटे के लिए बुलाए गए भारत बंद (Bharat Band) का समर्थन किया है। संयुक्त किसान मोर्चा (Sanyukt Kisan Morcha) के आह्वान पर भारत बंद किया गया है। संयुक्त किसान मोर्चा में करीब 40 किसान संगठन (Farmer’s Association) शामिल हैं। 27 सितंबर को ही भारत बंद (Bharat Band) बुलाया गया, क्योंकि 27 सितंबर 2020 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने किसान विरोधी कानूनों को मंजूरी दी और उन्हें लागू किया था। इसे आज एक साल पूरा हो गया है।

Demo Picture

पंजाब-हरियाणा और चंडीगढ़ में दिखा असर
नेशनल और स्टेट हाईवे (National & State Highway) बंद हैं। स्कूलों ने बच्चों की छुट्टियां कर दी हैं। पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab & Haryana High Court) ने फिजिकल सुनवाई पर रोक लगा रखी है। पंजाब और हरियाणा (Punjab & Haryana) में बस सेवाएं ठप हैं। रेलवे ट्रैकों (Railway Track) पर किसान डटे हैं। कई ट्रेनें रोक दी गई हैं। कैंसिल कर दी गई हैं। पूरे के पूरे बाजार बंद हैं। कहा जाए तो पूरे देश में लोगों ने किसानों को भारत बंद (Bharat Band) में सहयोग किया है।

सभी वर्गों के लोग भारत बंद में सहयोग करें
भाकियू नेता गुरनाम सिंह चढूनी (Gurnam Singh Chadhuni) का कहना है कि वे एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड व आपात गाड़ियों को नहीं रोकेंगे। सीएम मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने भी शांति बनाए रखने की अपील करते हुए सुरक्षा व्यवस्था (Security Arrangements) को चाक-चौबंद रखने के आदेश दिए हैं। इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला (Abhay Singh Choutala) ने किसानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके कहने पर भारत बंद 25 की बजाए 27 का किया गया।

गुरनाम सिंह चढूनी (Gurnam Singh Chadhuni) ने सभी वर्गों से निवेदन किया है कि वे अपने-अपने संस्थान (Institute) बंद रखें। चाहे आढ़ती है, व्यापारी हैं, ट्रांसपोर्ट हैं, सामान बेचने वाले हैं या फिर कर्मचारी (Employees) हैं। सभी से अनुरोध है। सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे, लोकल रास्ते बंद रहेंगे। एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, आर्मी, सेना व आपातकालीन गाड़ियों को जाने दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी की कोठी के आगे टेंट लगाएंगे
चढूनी ने कहा कि जिन किसानों पर मुकदमे दर्ज हैं, उन्हें पुलिस ने समन भेजने शुरू कर दिए हैं। पुलिस ने कोर्ट के माध्यम से बुलाना शुरू कर दिया है। हम किसी भी किसान भाई को गिरफ्तार नहीं होने देंगे। साफ तौर पर ऐलान किया गया है कि कोई किसान भाई नहीं जाएगा। चाहे पुलिस बुलाए या फिर कोर्ट। जब तक हमारे आंदोलन का फैसला होगा, तब हमारे मुकदमों का भी फैसला भी होगा।

चढूनी ने कहा कि हरियाणा के किसान बहादुर हैं। अब आगे किसान लट्ठ नहीं खाएगा। यदि इस बार किसानों के साथ ज्यादती की तो वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास का घेराव करेंगे। यदि सरकार ने किसानों की मांगें जल्द नहीं मानीं तो प्रधानमंत्री की कोठी के आगे टेंट लगाएंगे। सरकार किसानों को कमजोर समझने का वहम निकाल दें। किसान कुश्ती और कबड्‌डी वाले लोग हैं, धूल चटा कर ही दम लेंगे।

Exit mobile version