सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम के प्राप्त आवेदनों में मिल रही खामियां, 22 नवंबर तक करवा लें ये काम

बहादुरगढ़ : नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग (New and Renewable Energy Department) को सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम ( solar water pumping system ) के लिए प्राप्त आवेदन में विसंगतियां (discrepancies) मिल रही हैं। लाभार्थी अपना पूरा आवेदन हार्ड कॉपी (hard copy) में सरल पोर्टल (saral portal) से व्यू स्टेटस में प्रिंट लेने के बाद जमीन की फर्द व बैंक में जमा राशि (deposited amount) के प्रमाण के साथ अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय (Additional Deputy Commissioner Office) में 22 नवंबर तक अवश्य जमा करवाएं।

दरअसल, हरियाणा सरकार (haryana government) के सरल पोर्टल पर 3 एचपी से 10 एचपी सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम के 3284 सिस्टमों के लिए 3 नवंबर से आवेदन आमंत्रित किए गए थे। लाभार्थियों को आईडीबीआई बैंक (idbi bank) में नकद जमा करने के लिए अपने 25 प्रतिशत लाभार्थी हिस्से की राशि आवेदन के साथ जमा करवानी थी। कई आवेदकों ने भुगतान जमा करवाने के बाद भी आवेदन जमा नहीं किया है।

Exit mobile version