Bank Holidays : सितंबर के महीने में 12 दिन बंद रहने वाले हैं बैंक, देखें छुट्टियों की लिस्ट

डेस्क : Bank Holydays : सितंबर महीने की शुरुआत होने वाली है। इस महीने की शुरुआत में कई नियमों में बदलाव होने वाले है। जिसका असर आपकी जेब पर पड़ेगा। जिसकी वजह से पैसों के लिए आपको बैंक के ज्यादा चक्कर लगाने पड़ेंगे।

इस महीने में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने सितंबर में बैंक हॉलीडे की लिस्ट जारी की है जिसके अनुसार, सितंबर में कुल 12 बैंक हॉलीडे पड़ रहे हैं। इन छुट्टियों का असर पूरे भारत में एक समान रहेगा।

छुट्टियों की लिस्ट

5 सितंबर – रविवार

8 सितंबर – श्रीमंत शंकरदेवा तिथि को गुवाहाटी में बंद रहेंगे बैंक

9 सितंबर – तीज हरितालिका के दिन गंगटोक में बंद रहेंगे बैंक

10 सितंबर – गणेश चतुर्थी/संवत्सरी /विनायक चतुर्थी/वरसिद्धि विनायक व्रत के दिन अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी में बंद रहेंगे बैंक

11 सितंबर – महीने का दूसरा शनिवार/गणेश चतुर्थी दूसरे दिन के दिन पणजी में बंद रहेंगे बैंक

12 सितंबर – रविवार

17 सितंबर – कर्मा पूजा के दिन रांची में बंद रहेंगे बैंक

19 सितंबर – रविवार

20 सितंबर – इंद्रजात्रा के दिन गंगटोक में बंद रहेंगे बैंक

21 सितंबर – श्री नारायण गुरू समाधी दिवस के दिन कोची, तिरुवंतपुरम में बंद रहेंगे बैंक

25 सितंबर – महीने का चौथा शनिवार

26 सितंबर रविवार

Exit mobile version