1 अगस्त से हुए ये 5 बदलाव, Bank से रूपए निकलवाने और जमा करवाने के लगेंगे 150 रुपए, बाकी नियम भी जानें

चंडीगढ़ : आपको बता दें कि 1 अगस्त से लेन-देन (Transactions) से सम्बंधित बहुत से बदलाव होने जा रहे हैं, जिनको जानना आपके लिए बहुत जरूरी है. अन्यथा आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ये बदलाव आपकी जेब पर सीधा असर डालेंगे, इसलिए जरूरी है कि आप 1 अगस्त से किये गये इन 5 बदलावो को जान लें.

ICICI Bank के ग्राहको को देना पड़ेगा एक्स्ट्रा चार्ज

ICICI बैंक ने पैसे जमा कराने, पैसे निकालने और चेक बुक से सम्बंधित नियमो में 1 अगस्त से बड़ा बदलाव किया है. आपको बता दें कि यदि आपका बैंक खाता ICICI बैंक में है और आप चार बार से ज्यादा अपने खाते से पैसे निकालते या डालते हैं तो आपको हर बार 150 रूपए का अतिरिक्त शुल्क देना होगा. इसके अलावा ATM के जरिये आप 6 मेट्रो शहरो में 3 बार और अन्य शहरों में 5 बार ट्रांसक्शन कर सकते हैं.इससे ज्यादा बार यदि आप ट्रांसक्शन करते हैं तो आपको इसके लिए भी अतिरिक्त शुल्क देना होगा. यह शुल्क मेट्रो शहर में 20 रूपए और अन्य शहरो में 8.50 रूपए है.

अब ICICI Bank के ग्राहको को देना पड़ेगा एक्स्ट्रा चार्ज

ICICI बैंक ने पैसे जमा कराने, पैसे निकालने और चेक बुक से सम्बंधित नियमो में 1 अगस्त से बड़ा बदलाव किया है. आपको बता दें कि यदि आपका बैंक खाता ICICI बैंक में है और आप चार बार से ज्यादा अपने खाते से पैसे निकालते या डालते हैं तो आपको हर बार 150 रूपए का अतिरिक्त शुल्क देना होगा. इसके अलावा एटीएम के जरिये आप 6 मेट्रो शहरो में 3 बार और अन्य शहरों में 5 बार ट्रांसक्शन कर सकते हैं.इससे ज्यादा बार यदि आप ट्रांसक्शन करते हैं तो आपको इसके लिए भी अतिरिक्त शुल्क देना होगा. यह शुल्क मेट्रो शहर में 20 रूपए और अन्य शहरो में 8.50 रूपए है.

अब बैंक की छुटी के दिन (Bank Holiday) भी सैलरी और पेंशन मिलेगी

अब जिस दिन संडे होगा या बैंक की छुटी (Bank Holiday) होंगी, उस दिन भी सैलरी या पेंशन ली जा सकती है. जी हाँ, RBI ने नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस सिस्टम शुरू किया है, जो सातो दिन चालू रहेगा. यानि की अब आपको अपनी सैलरी या पेंशन के लिए वीकेंड बीतने का इंतज़ार नहीं करना होगा. इसके अलावा अब छुटी वाले दिन भी आपके बैंक से किस्त (Bank Premium) कटेगी. यानि अब किसी भी ऐसे काम के लिए छुट्टी बीतने का इंतज़ार नहीं करना होगा.

 

LPG सिलिंडर की कीमतों में हो सकता है बदलाव

जैसा की आप जानते ही होंगे कि हर महीने की 1 तारीख को एलपीजी सिलिंडरो की कीमतों में कुछ बदलाव किया जाता है. इस बार भी इसकी कीमतों में कुछ बदलाव होने की आशंका है. आपको बता दें कि पिछली बार 14.2 किलो वाले गैस सिलिंडर में 25.50 रूपए की वृद्धि की गई थी.

अब IPPB की डोर स्टेप बैंकिंग के लिए देना होगा शुल्क

अभी तक IPPB यानी कि इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक की डोर स्टेप बैंकिंग के लिए कोई शुल्क नहीं देना होता था, यह बिल्कुल शुल्क रहित थी. लेकिन अब इसकी डोर स्टेप बैंकिंग के लिए अतिरिक्त शुल्क जोकि 20 रूपए का GST देना पड़ेगा.इसके अलावा भी यदि आप किसी के भी खाते में पैसे ट्रांसफर करते है या मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) करते हैं तो इसके लिए भी आपको 20 रूपए जीएसटी अलग से देना होगा.

अब ATM से पैसे निकलना होगा महंगा

बैंक अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए जगह जगह पर एटीएम रखवाता है, ताकि ग्राहक एटीएम से भी पैसे निकाल सकें. लेकिन बहुत बार एटीएम से पैसे निकालने पर एक अतिरिक्त शुल्क लगता है, जिसे इंटरचेंज फीस कहा जाता है. यही इंटरचेंज फीस बढ़ाकर अब 15 रूपए से 17 रूपए कर दी गई है और नॉन फाइनेंसियल ट्रांसक्शन शुल्क भी 5 रूपए से बढाकर 6 रूपए कर दिया गया है.

Exit mobile version