घोषणा: हेलीकॉप्टर हादसा में शहीद होने वाले ब्रिगेडियर लिड्डर के परिवार को हरियाणा सरकार देगी 50 लाख

चंडीगढ़ : तमिलनाडु हेलीकाप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले हरियाणा के ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिड्डर के परिवार को हरियाणा सरकार 50 लाख रुपये की सहायता राशि देगी। इसके साथ-साथ ब्रिगेडियर के परिवार के किसी एक सदस्य को द्वितीय श्रेणी की सरकारी नौकरी भी देगी। तमिलनाडु के कुन्नूर जिले में आठ दिसंबर को सीडीएस जनरल विपिन रावत, उनकी पत्नी और ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिड्डर समेत सेना के कई जवानों ने हेलीकाप्टर हादसे में जान गंवा दी थी।

बता दें कि तमिलनाडु हेलीकाप्टर क्रैश हादसे में देश के कई काबिल जांबाजों की शहादत हो गई थी। जिनमें से एक पंचकूला के रहने वाले ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिड्डर भी थे। जहां एक ओर पूरा देश सेना के जवानों को खोने पर गम में डूबा था, वहीं ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिड्डर के आसामयिक मृत्यु पर उनके पैतृक शहर पंचकूला में शोक की लहर छाई हुई थी। हरियाणा के जिला पंचकूला के सेक्टर- 12 स्थित ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिड्डर के आवास पर पहुंच कर उनके मित्रों व अन्य करीबियों ने परिजनों के साथ शोक जताया था। इस दौरान 20 साल से उनके पड़ोसी और मित्र रहे कर्नल भूपेंद्र सिंह ने इस हादसे को न केवल इसे पंचकूला की क्षति बल्कि देश की महा क्षति बताते हुए शोक जताया था।

Exit mobile version