हरियाणा में नौकरियों के लिए सरकार का बड़ा प्लान, 5 लाख नौकरियों का खाका तैयार

चंडीगढ़ Haryana Jobs: हरियाणा में आने वाले समय में नौकरियों (Jobs) की बारिश होगी। हरियाणा (Haryana) की भाजपा-जजपा (BJP-JJP) गठबंधन सरकार (Government) ने सात साल की उपलब्धियों के साथ ही भविष्य का रोडमैप भी तैयार किया है। भाजपा ने अगले साल 31 मार्च तक 25 हजार सरकारी नौकरियों(Government Jobs), पांच लाख प्राइवेट नौकरियों (Private Jobs) और एक लाख करोड़ रुपये के निवेश के लक्ष्य के साथ आठवें साल में कदम रखा है। सूक्ष्म और लघु उद्योगों को प्रोत्साहित करने की मंशा से प्रदेश सरकार (State Government)  ब्लाक स्तर पर कलस्टर (Cluster) स्थापित करने जा रही है। कलस्टर बनने के बाद इन सूक्ष्म व लघु उद्योगों (micro and small scale industries) को प्रोत्साहन के लिए सरकार हरसंभव सहयोग देगी।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal) ने एक ट्वीट (Tweet) के जरिये सात साल के कामों पर संतोष जाहिर किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने भी पिछले दिनों मुख्यमंत्री के कामकाज की दिल खोलकर तारीफ की थी। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Choutala) ने भाजपा के साथ अपनी पार्टी जजपा के दो साल के गठबंधन को लाजवाब बताते हुए भविष्य के रोडमैप पर मिलकर आगे बढ़ने की बात कही है।

सरकार का दावा- सात साल में 50 हजार करोड़ का निवेश, 18 लाख युवाओं को मिले प्राइवेट रोजगार

प्रदेश सरकार का दावा है कि पिछले सात सालों में एक हजार से अधिक बड़े व मध्यम तथा दो लाख सूक्ष्म एवं लघु उद्योग स्थापित हुए हैं। इनमें 50 हजार करोड़ का निवेश हुआ और 18 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलने का दावा किया गया है। भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार के एजेंडे पर कई बड़े काम हैं, जो आने वाले सालों में पूरे किए जाने प्रस्तावित हैं।

हर परिवार की न्यूनतम सालाना आय एक लाख 80 हजार होगी

हरियाणा सरकार राज्य में दो लाख अति गरीब परिवारों (Poor Families) की पहचान कर उनकी न्यूनतम आय (Minimum Income) एक लाख सालाना तक करने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है। इसके अलावा हर परिवार की वार्षिक आय (Annual Income) एक लाख 80 हजार रुपये तक करने का खाका भी प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल के दिमाग में है। राज्य सरकार इस साल 500 नए माडल क्रेच खोलने तथा 1718 पेट्रोल पंपों हरहित स्टोर खोलने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है।

राज्य में दो हजार हरहित स्टोर (Har Hit Store) खुलने हैं, जिसमें से 71 हरहित स्टोर खोले जा चुके हैं। पंपों पर खुलने वले हरहित स्टोर इनसे अलग होंगे। राज्य सरकार नई शिक्षा नीति को 2025 तक लागू करना चाहती है। इसके साथ ही हर जिले में एक मेडिकल कालेज और एक विश्वविद्यालय खोलने की सरकार की योजना है। राज्य में सात साल पहले सात मेडिकल कालेज (Medical College) थे, जिन्हें बढ़ाकर 13 तक पहुंचा दिया गया है।

मुरथल में सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नालाजी, पंचकूला में नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फैशन टेक्नालाजी और सोनीपत के किलोहड़ में इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी स्थापित करने के लिए भी सरकार प्रयासरत है।

Exit mobile version