बुढ़ापा पेंशन में देरी पर यह बोले अनिल विज, गाडी में अकेले बैठे को नहीं है मास्क की जरूरत

चंडीगढ़ : हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हिसार में 400 बैड का आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक आधुनिक अस्पताल बनाया जाएगा। जिसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को शीध्र अति शीध्र भूमि को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हिसार में जैसे ही जमीन मिल जाएगी तो सभी सुविधाओं से युक्त आधुनिक अस्पताल तैयार किया जाएगा। अनिल विज वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. योगेश बिदानी के आवास पर जलपान के दौरान अधिकारियों से बातचीत कर रहे थे। वह हिसार में आरएसएस के पूर्व प्रांत संघचालक मेजर करतार के अंतिम संस्कार में भाग लेने आए थे।

गाड़ी में बैठे अकेले व्यक्ति को मास्क लगाने की आवश्यकता नहीं

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को वाहन में एकल व्यक्ति के बैठने पर मास्क लगाने के लिए की गई फटकार के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में विज ने कहा कि हरियाणा में गाड़ी में बैठे अकेले व्यक्ति को मास्क लगाने की आवश्यकता नहीं हैं। बुढ़ापा पेंशन के बारे में पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बुढ़ापा पेंशन की देरी के मामले में केस-टू-केस जांच करवानी पड़ेगी परंतु सामान्य तौर पर पेंशन बंद करने के कोई आदेश नहीं हैं।

Exit mobile version