कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली डोज लगाने वाले लोगों को सरकार ने दी बड़ी राहत – स्वस्थ्य मंत्री विज ने की घोषणा

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार (Government) ने कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली डोज (Covishild vaccine first dose) लेने के बाद समय पूरा ना होने की स्थिति में विदेशों (Foreign) में शिक्षा ग्रहण करने, रोजगार या सरकारी कार्य के उदेश्य से विदेश जाने, ओलंपिक खेलों (Olympic Sports) में भाग लेने के साथ-साथ अन्य श्रेणियों को भी आपात या अनिवार्य स्थिति में विदेश जाने के लिए जोड़ा है. जिनमें किसी भी स्वास्थ्य समस्या (Health Problems) के लिए उपचार करवाने हेतू, विदेशी नागरिक (Foreign Citizens) (जो अपने देश में वापस जाना चाहते हैं).

साथ ही किसी भी परिस्थिति, जिसके तहत विदेशी यात्रा (Foreign Travel) करना अनिवार्य हैं (परंतु कोविशिल्ड की पहली डोज लेने के बाद 84 दिन पूरे नहीं हुए हैं) जैसी श्रेणियों को कोविशिल्ड (Cove shield) की पहली व दूसरी डोज के समयवधि के संबंध में छूट देने का निर्णय लिया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Health Minister Anil Vij) ने बताया कि इन श्रेणियों के तहत आने वाले लोगों को कोविशिल्ड की पहली व दूसरी डोज लेने के समयावधि में छूट देने का निर्णय लिया गया है, ताकि ऐसी आपात स्थितियों में इन लोगों को विदेश जाने से रोका ना जा सके.

उन्होंने बताया कि इस संबंध में राज्य के सभी सिविल सर्जनों को पत्र लिखकर निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि इन मामलों में संबंधित व्यक्ति को विदेश यात्रा (Foreign Travel) से संबंधित दस्तावेज (Related Document) जैसे कि वीजा या कंफर्म टिकट (Confirm Ticket) के साथ-साथ इससे संबंधित अन्य दस्तावेज भी प्रस्तुत करने होंगे जिससे विदेश यात्रा करना उचित समझा जाए.

इसके अलावा, ऐसे लाभार्थियों को वैक्सीन (Vaccine) की दूसरी डोज सरकारी कोविड वैक्सीनेशन सेंटर्स (Government Covid Vaccination Centers) पर ऑन-साइट भी उपलब्ध करवाई जा रही है, जोकि पहले से कोविन पोर्टल में दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि नागरिकों की सुविधा के लिए ये सुविधा सभी सरकारी कोविड सेंटरों (Covid Centers) पर उपलब्ध करवाई जाए.

Exit mobile version