कृष्ण भक्ति में डूबी Bharti Arora को रिलीव नहीं देना चाहती हरियाणा सरकार, अनिल विज ने लौटाई फ़ाइल

चंडीगढ़ : हरियाणा की होनहार और सीनियर आईपीएस ऑफिसर भारती अरोड़ा (Bharti Arora)  ने कृष्ण भक्ति में लीन होने के लिए सरकार से वीआरएस (VRS) की मांग की, लेकिन डीजीपी (DGP) और गृह सचिव से होती हुई उनकी फ़ाइल बृहस्पतिवार को गृह मंत्री (Home Minister) अनिल विज (Anil Vij) के पास पहुंची. जिसके बाद अनिल विज (Anil Vij) ने उनकी फ़ाइल ये कहकर वापस भेज दी कि भारती एक बेहतरीन अफसर है. साथ ही उन्होंने गृह सचिव राजीव अरोड़ा (Rajiv Arora) को भारती अरोड़ा (Bharti Arora) को इस बात के लिए मनाने के भी निर्देश दिए कि वे अपना वीआरएस (VRS) वापस ले ले.

दरअसल भारती अरोड़ा अम्बाला (Ambala) की पुलिस महानिरीक्षक के पद पर काम करती थी लेकिन वे अब अपना पूरा जीवन श्रीकृष्ण (Shri Krishan) की भक्ति में लगाना चाहती हैं. इसलिए उन्होंने पुलिस महानिदेशक मनोज यादव (Manoj Yadav) को अपना वीआरएस (VRS) का पत्र सौपा, जिसमें उन्होंने लिखा कि “मैं 50 साल की उम्र में स्वेच्छा से अखिल भारतीय सेवा नियम  1958 के नियम 16 (2) के तहत एक अगस्त 2021 से सेवानिवृति (Retirement) के लिए आवेदन प्रस्तुत करती हूं”.

धाकड़ पुलिस अधिकारियो में होती है गिनती Bharti Arora की

भारती अरोड़ा (Bharti Arora) ने 1 अगस्त से स्वेच्छा से सेवनिवृति (VRS) की मांग रखी है. लेकिन हरियाणा सरकार (Haryana Government) नहीं चाहती कि इतनी होनहार अफसर अपनी उम्र पूरी होने से पहले ही ये काम छोड़ दें, इसलिए अन्य अफसर लगातार उन्हे समझाने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि वे वीआरएस (VRS) ना लें. आपको बता दें कि उनकी गिनती हरियाणा के धाकड़ पुलिस अधिकारियो में होती है.

बृहस्पतिवार को उनकी फ़ाइल गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) तक पहुंची. जिसे अनिल विज ने वापस भेज दिया और कहा कि भारती अरोड़ा अपने वीआरएस के फैसले पर दोबारा विचार करें. आपको बता दें कि दो दिन पहले डीजीपी मनोज यादव भी उनसे मिले थे और उन्हें समय से पहले वीआरएस ना लेने को कहा था. उन्होंने कहा कि अच्छे अफसरों की पहले ही बहुत कमी है. ऐसे में भारती का पहले ही वीआरएस लेना उचित नहीं है. भारती अभी 2031 में रिटायर होने वाली थी.

Exit mobile version