प्रदेश के बाद अब केंद्र सरकार का फैसला : जेबीटी पदों के लिए योग्य होंगे बीएड, एमएड अभ्यर्थी

हिसार : जेबीटी / डीएड (JBT / D.Ed) पास अभ्यर्थियों के लिए मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले प्रदेश सरकार (state government) ने यह कहकर उनके सपनों पर पानी फेर दिया था कि भविष्य में जेबीटी शिक्षकों (jbt teachers) की भर्ती की जरूरत नहीं पड़ेगी और अब अब राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) (National Council for Teacher Education) ने जेबीटी पदों के लिए बीए बीएड, एमएबीएड व एमएड को योग्य मानकर जेबीटी पास अभ्यर्थियों के सपनों को चकनाचूर कर दिया है।

इस बदलाव के लिए केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन (notification) जारी कर दिया है। अधिसूचना के अनुसार कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक और शिक्षा स्नातक (बीएड) या न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों या उसके समकक्ष ग्रेड के साथ स्नातकोत्तर ओर तीन वर्षीय एकीकृत बीएड या एमएड (integrated B.Ed or M.Ed.) की हो। इसके अलावा 50 प्रतिशत न्यूनतम अंकों के साथ स्नातक और एक वर्षीय बीएड होना चाहिए।

Exit mobile version