Admission 2021 : शहर के 4 कॉलेजो में 5930 सीटों पर प्रवेश के लिए रहेगी मारामारी

भिवानी : Admission 2021 उच्चतर शिक्षा निदेशालय (Directorate of Higher Education) के अनुसार कॉलेज में 12 अगस्त से एडमिशन (Admission) की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके लिए सभी कॉलेज ने कॉम्बिनेशन सीट, कोर्स, कॉलेज की सीट, फीस (Fees) आदि जानकारी एडमिशन (Admission) के नोडल ऑफिसर (Nodal Officer) को सौप दी है. इस बार अगस्त में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी. सितम्बर से स्नातक (Graduation) की कक्षाएं लगनी शुरू हो जाएंगी. इस बार शहर के कुल 4 कॉलेजो पर 5930 सीटों के लिए होड़ रहेगी.

महाराणा नीमपाल राजकीय कॉलेज (Maharana Neempal Government College) में 8 कोर्स के लिए 1880 सीट हैं, वैश्य महाविद्यालय (Vaish College Bhiwani) में 10 कोर्स के लिए 1800 सीट हैं,राजीव गाँधी राजकीय महिला कॉलेज (Rajiv Gandhi Government College For Women) में 6 कोर्स के लिए 1170 सीट हैं और आदर्श महिला महाविद्यालय (Adarsh College Bhiwani) में 10 कोर्स के लिए 1160 सीट हैं. जिले में 12वी में पास हुए हरियाणा बोर्ड (Haryana Board Bhiwani) के 13566 विद्यार्थी और सीबीएसई (CBSE) के 13351 विद्यार्थी पास हुए हैं. ऐसे में कॉलेजो की कट ऑफ लिस्ट (Cut Off) ऊपर जाने की आशंका है.

ये रहेगा एडमिशन का शेडूल-Admission 2021 Schedule

  1. 12 से 20 अगस्त तक आवेदन (Application) जमा करने की तारीख है.
  2. 13 से 22 अगस्त तक ऑनलाइन (Online) जमा कराये गये दस्तावेजों (Documents) को चेक किया जायेगा.
  3. 23 से 24 अगस्त तक पहली लिस्ट (First Cut Off List) बनायी जाएगी.
  4. 25 अगस्त को पहली कट ऑफ लिस्ट (First Cut Off List) जारी कर दी जाएगी.
  5. 25 से 28 अगस्त तक पहली कट ऑफ लिस्ट (First Cut Off List) के विद्यार्थी फीस जमा कर पाएंगे अगर लेट हुए तो उनका नाम मेरिट लिस्ट (Merit List) से हटा दिया जायेगा.
  6. 29 अगस्त को दूसरी लिस्ट (Second Cut Off List) तैयार की जाएगी और 30 अगस्त को जारी की जाएगी.
  7. दूसरी लिस्ट (Second Cut Off List) के विद्यार्थी 30-31 अगस्त को फीस जमा करा सकते है.
  8. अगर इसके बाद भी सीटे खाली रही तो सितम्बर में पोर्टल (Admission Portal) दुबारा खोला जायेगा.

इन-इन दस्तावेजों की होगी जरूरत (Documents Required For Admission 2021)

इन बातों का रखे ध्यान

आपको बता दें कि कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया 12 अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगी. इसके लिए सारी तैयारियां कर ली गई हैं.जो भी विद्यार्थी इसमें एडमिशन लेना चाहते हैं, वे अपनी तैयारी पूरी रखें.

Exit mobile version