Admission 2021: पहली Cut Off List जारी, देर रात तक B.A. प्रथम का रहा इंतजार

Summary : Rohtak: Centralized admission process is being adopted for admission in government and aided colleges of the state. Through this, the first merit list of UG was released on Saturday in government and aided colleges on Saturday.

रोहतक : प्रदेश के सरकारी व एडिड कॉलेजों Government and Added Colleges में दाखिले Admission के लिए सेंट्रलाइज्ड एडमिशन प्रक्रिया Centralized Admission Process अपनाई जा रही है। इसके जरिए शनिवार को सरकारी और एडिड कॉलेजों में शनिवार को यूजी की पहली मेरिट लिस्ट UG First Merit List जारी हुई। सबसे ज्यादा मारामारी बीकॉम ऑनर्स और बीएससी BSc में रही। शहर के पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय कॉलेज Pt. Nekiram Sharma Government College में यूजी के बीएससी मैथ ऑनर्स में ऑल जनरल में 103.6%, बीएससी केमिस्ट्री ऑनर्स में 103.2%, बीएससी फिजिक्स ऑनर्स में 103%, बीए हिंदी ऑनर्स में 96.4% मेरिट लिस्ट रही।

इस वजह से सामान्य वर्ग General Categroy में 80% अंक पाने वाले विद्यार्थी पहली कट ऑफ लिस्ट Ist Cut Off List से बाहर रहे। अब उन्हें दूसरी मेरिट लिस्ट Second Merit List में नाम आने का इंतजार है। इसके अलावा, विभिन्न यूजी कोर्सों UG Courses में सामान्य और बीसी कैटेगरी BC Category में 60% अंक पाने वाले विद्यार्थियों के लिए चुनौती बढ़ गई है।

देर शाम तक कॉलेजों में बीए की कट आफ लिस्ट नहीं जारी हो सकी। कॉलेजों के दाखिला कमेटी के प्रभारी बताते हैं पहली कट आॅफ लिस्ट में हाई मेरिट High Merit रहने से विद्यार्थियों के लिए दाखिला Admission की चुनौती काफी हद तक बढ़ गई है। ऐसे में अब दूसरी कट आॅफ लिस्ट आने तक संशय की स्थिति बनी रहेगी।

उन्होंने बताया कि शनिवार को पूरे दिन बारिश होने की वजह से कॉलेजों में विद्यार्थी Students नहीं पहुंचे। अधिकांश आवेदकों ने ऑनलाइन प्लेटफार्म Online Platform के जरिए डीएचई DHE की वेबसाइट Website से डिटेल हासिल की। पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय कॉलेज के प्राचार्य मेजर दिनेश Dinesh ने बताया कि सोमवार से कॉलेज में दाखिला प्रक्रिया Admission Process शुरू होगी। कॉलेज में आने वाले विद्यार्थियों के लिए हेल्प डेस्क Help Desk बनाई गई है।

 

खबरें और भी हैं…

Source link

Exit mobile version