40 साल पुराने गुरुद्वारा साहिब की बिल्डिंग का गिरा हिस्सा, जेसीबी की मशीन मौके पर

फतेहाबाद : फतेहाबाद से एक दुखद खबर आई है. यहां के गांव भून्दडा में गुरुद्वारा साहिब की इमारत का हिस्सा गिर गया. बताया जा रहा है कि यह गुरद्वारा 40 साल पुराना है. जिस का एक बड़ा हिस्सा आज गिर गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुद्वारा साहिब में उस समय मजदूर और मिस्त्री काम कर रहे थे, जब बिल्डिंग का हिस्सा गिरा. मजदूर मित्रों के अलावा पांच अन्य लोग भी मलबे के नीचे दब गए. तुरंत जेसीबी मशीन बुलाई गई और ग्रामीणों की मदद से मलबा हटाने का काम किया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज फतेहाबाद के 40 साल पुराने गुरुद्वारा साहिब की बिल्डिंग का एक हिस्सा अचानक से धरधरा गिर गया. कोई कुछ समझ पाता इससे पहले मिस्त्री, मजदूर और कुछ बाकी पांच लोग मलबे के नीचे दब गए. आनन-फानन में जेसीबी मशीन को बुलाया गया. जेसीबी मशीन ने मलबा हटाया तो मलबे के नीचे चार जिंदा लोग निकाल लिए गए जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. लेकिन एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय गुरद्वारा साहिब की बिल्डिंग में मिस्त्री और मजदूर लगे हुए थे जो बिल्डिंग कि मेंटेनेंस का काम कर रहे थे. फिलहाल ग्रामीणों की मदद से मलबा हटाने का कार्य जारी है.
29.058775776.085601
Exit mobile version