15 जून को लगेगा ऑनलाइन रोजगार मेला, दसवीं, 12वीं से लेकर डिप्लोमा धारक तक ले सकते हैं भाग

कुरुक्षेत्र : रोजगार कार्यालय कुरुक्षेत्र और यूआईजीबी क्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. यह रोजगार मेला कोरोना के चलते ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन

15 जून को होने वाले इस रोजगार मेले को ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है. इसके लिए साक्षात्कार का स्थान और समय नियोक्ता के द्वारा निर्धारित किया जाएगा. इच्छुक अभ्यर्थियों से इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं. जो भी इच्छुक आवेदक आवेदन करना चाहे तो वह ऑनलाइन 15 जून तक का पंजीकरण करवा सकता है.

ये रहेंगी योग्यताएं

जो आवेदक इस रोजगार मेले के लिए आवेदन करना चाहता है, उनके लिए अब की बार सुनहरा मौका है, क्योंकि इसमें दसवीं से लेकर आईटीआई व डिप्लोमा धारक तक के आवेदक भाग ले पाएंगे. 10वीं,12वीं,स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई और अन्य डिप्लोमा धारक इसमें भाग ले सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय में सुबह 9:00 से 5:00 तक संपर्क किया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट hrex.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.

Exit mobile version