हरियाणा पुलिस के एएसआई ने की आत्महत्या, बेटे ने कहा-‘बच सकती थी जान अगर..देखें तस्वीरें

रोहतक : रोहतक से पुलिस विभाग को एक गहरा झटका लगा है. यहां हरियाणा पुलिस के एक एएसआई ने मौत को गले लगा लिया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार हरियाणा पुलिस में कार्यरत एएसआई राज सिंह ने आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही आर्य नगर थाना पुलिस की टीमों ने मौके पर पहुंच कर तफ्तीश शुरू कर दी.

बैंक में सुरक्षाकर्मी के तौर पर थे कार्यरत

एसआई राज सिंह द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में बोलते हुए डीएसपी सज्जन सिंह ने बताया कि उन्हें ऐसी सूचना दी गई कि पंजाब नेशनल बैंक के गार्ड ने आत्महत्या कर ली है. लेकिन पुलिस पड़ताल में पता चला कि सुरक्षाकर्मी राज सिंह था जो कि रोहतक पुलिस में एसआई के पद पर कार्यरत था.

डीएसपी ने बताया कि एसआई राज सिंह अशोका चौक पर पंजाब नेशनल बैंक में गार्ड के तौर पर तैनात था. पुलिस को ऐसी सूचना मिली है कि वह कई दिनों से तनाव में था और इसी कारण एएसआई द्वारा ऐसा कदम उठाया गया है. पुलिस ने बताया कि एसआई राज सिंह ने कमरे के पंखे से लटक कर आत्महत्या की है.

बच जाती पिता की जान अगर पिता के साथ होता कोई और कर्मचारी

मृतक राज सिंह के बेटे ने बताया कि उसके पिता जी रात को ड्यूटी पर गए थे. तब उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं थी. पुलिस द्वारा सूचना पाकर जब है मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा उनके पिता पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है. मृतक के बेटे ने सवाल किया कि यदि उनके पिता के साथ कोई और सुरक्षाकर्मी होता तो शायद उनके पिता की जान बच सकती थी.
29.058775776.085601
Exit mobile version