हरियाणा के कॉलेज विद्यार्थियों और स्टाफ के लिए नये सरकारी आदेश जारी, अब से इनकी उपस्थिति अनिवार्य

पंचकूला : हरियाणा के सभी महाविद्यालय व विश्वविद्यालयों में तुरंत प्रभाव से शत-प्रतिशत शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं, जबकि विद्यार्थियों के लिए आगामी आदेशों तक उक्त संस्थान बंद रहेंगे। यह जानकारी उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि इस बारे में विभाग के प्रधान सचिव द्वारा सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों तथा महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश दिए गए हैं.

बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते शैक्षणिक गतिविधियां काफी लंबे अरसे से बंद पड़ी है. अब जबकि पुराना की रफ्तार भी धीमी पड़ चुकी है ऐसे में शिक्षण संस्थाओं के खुलने संबंधित कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसे में हरियाणा सरकार द्वारा आज जारी किए गए नये आदेशों के तहत शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ को महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों नियमित रूप से आना होगा.

फिलहाल विद्यार्थियों को संस्थानों में आने के लिए मनाही की गई है. सरकार ने बताया है कि विद्यार्थियों के लिए यह संस्थान बंद रहेंगे, जब तक आगामी आदेश नहीं आ जाते.
29.058775776.085601
Exit mobile version