हरियाणा की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री का निधन, कोरोना संक्रमण के चलते हुई मृत्यु

यमुनानगर : हरियाणा की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कमला वर्मा का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया. पिछले काफी समय से वह बीमार चल रही थी. संक्रमित होने के कारण एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. मंगलवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. उनकी मृत्यु के बाद से ही शहर में शोक व्याप्त है.

लंबे समय से थीं बीमार

बता दें कि हरियाणा की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर कमला वर्मा हरियाणा भाजपा की पहली महिला प्रदेश अध्यक्ष भी थीं. जैसे ही उनकी निधन की खबरें शहर में आम हुई, लोगों में शोक की लहर दौड़ गई. भाजपा नेताओं ने उनके निधन पर शोक जाहिर किया है. बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के चलते वह अस्पताल में भर्ती थी. उन्होंने कोरोना को हरा भी दिया था. लेकिन उसके बाद उनके चेहरे पर सूजन आ गई थी, जिस कारण वह खुद को बोलने में भी असमर्थ पा रही थी. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कमला वर्मा आपातकाल के दौरान जेल भी रह चुकी हैं. 1977 में वह यमुनानगर से चुनाव जीती थी. दो बार कैबिनेट मंत्री रह चुकी कमला वर्मा के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले साल संवाद भी किया था. काफी लंबे समय से वह राजनीति से दूरी बनाए हुए थीं.

Exit mobile version