मुख्यमंत्री के प्रोग्राम में आई बबीता फोगाट, किसानों के विरोध के चलते पिछले गेट से निकाली

चरखी दादरी : मुख्यमंत्री खट्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दादरी जिले को 9 करोड़ रुपए की सौगात दी. लघु सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में बबीता फोगाट भी उपस्थित थी. इसी दौरान किसानों ने फौगाट खाप की अगुवाई में आपातकालीन मीटिंग की और काले झंडे लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. को संभालने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात था.

विरोध के चलते बबीता फोगाट निकली पिछले रस्ते से

किसानों ने सीएम का विरोध करना शुरू कर दिया. इसे देखते हुए बबीता फोगाट को पिछले रास्ते से निकाल दिया गया. गौरतलब है कि इससे पहले भी बबीता फोगाट को किसानों के विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा था. इसे देखते हुए प्रशासन अलर्ट था और उन्हें पहले ही पिछले रास्ते से बाहर निकाल दिया गया. प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए हुए थे. फौगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अगुवाई में किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया. आज आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री खट्टर ने दादरी जिले को दो नई विकास योजनाओं के रूप में 9 करोड रुपए देने की घोषणा की. 2 करोड़ 33 लाख 77 हजार रुपए की लागत से सावडगांव की पीएचसी तथा 6 करोड़ 33 लाख 77 हज़ार रूपए की लागत से बनी गांव गोपी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन आज किया गया.

28.797468476.1322058
Exit mobile version