भिवानी सामान्य अस्पताल में हंगामा, ड्यूटी टाइम में डॉक्टर नदारद-युवक ने लगाया आरोप, वीडियो हुई वायरल

भिवानी : सोशल मीडिया पर भिवानी सामान्य अस्पताल से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक दिखाई दे रहा है. अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए युवक ने बताया कि वह 80 किलोमीटर दूर से झोझु के कुडाना गांव से आया है. युवक ने सामान्य अस्पताल से कटवाई हुई रसीद दिखाई और कहा कि 12:35 पर उसने यह रसीद अस्पताल से कटवाई है और एक बजने के बावजूद उसके मरीज को देखने वाला कोई भी नहीं है.

हस्पताल का कर्मचारी घूम रहा बिना मास्क 

वहीं अस्पताल से एक स्टाफ सदस्य बिना मास्क लगाए घूमता हुआ भी वीडियो में दिखाई दे रहा है. वीडियो बनाने वाले युवक ने आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल में मौजूद लोग ही मास्क नहीं लगा रहे हैं. यहां यह भी बताना आवश्यक है कि वीडियो बनाने वाले युवक ने खुद भी मास्क नहीं लगाया हुआ था. मौके पर मौजूद अस्पताल कर्मचारियों से युवक ने पूछने की कोशिश की कि डॉक्टर साहब कब आएंगे लेकिन कोई भी कर्मचारी युवक को संतुष्टिपूर्वक जवाब देता हुआ दिखाई नहीं दे रहा था. युवक ने आरोप लगाते हुए कहा कि ओपीडी का समय 2:00 बजे तक का होता है लेकिन फिलहाल 1:00 बजे हैं और अभी भी उनके मरीज को देखने वाला कोई भी नहीं है. युवक ने अस्पताल प्रशासन पर आम आदमी को परेशान करने के आरोप लगाए. वहीं दूसरी ओर अस्पताल का एक कर्मचारी भी आरोप लगाने वाले इस युवक के साथ बहस करता नजर आया.

यहाँ से देखें वीडियो 

29.058775776.085601
Exit mobile version