भिवानी में हैकर्स एक्टिव, आपका नाम लेकर मांगे जा सकते हैं परिचितों से रुपए, कांग्रेस प्रवक्ता की आईडी हैक

भिवानी : जैसे-जैसे फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे ठगी के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं नई नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल ठगी के लिए किया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार हैकर्स ने कांग्रेस प्रवक्ता धीरज अखरिया की फेसबुक आईडी को हैक कर लिया. इतना ही नहीं कांग्रेस प्रवक्ता की आईडी हैक कर उनके जान पहचान वालों से रुपए मांगने की कोशिश भी की गई.

गौरतलब है कि बुधवार को कांग्रेस प्रवक्ता की फेसबुक आईडी हैक कर ली गई. उन्हें की फेसबुक आईडी से उनके परिचितों के साथ चैट की गई और उनसे रुपए की मांग की गई.कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि कम से कम 25 परिचितों से अलग-अलग तरीकों से है कितने रुपए की मांग की उन्हें इस बात का पता तब लगा जब उन लोगों के उनके पास फोन आने शुरू हुए और उन्होंने इस सारे घटनाक्रम के बारे में उन्हें बताया.

 कांग्रेस प्रवक्ता ने जब अपने परिचितों से बात की तो परिचितों हैकर्स के रुपए मांगने के तरीके बताए तो सुनकर कांग्रेस नेता हैरान रह गए. गनीमत यह रही कि लोगों ने हैकर्स को रुपए नहीं दिये. अब कांग्रेस नेता ने लोगों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सचेत रहने की अपील की है.

भिवानी की सभी खबरे सबसे पहले पाने के लिए अभी व्हाट्सएप पर जुड़ें👇

28.797468476.1322058
Exit mobile version