भिवानी में सोमवार को फिर से बढ़े कोरोना मरीज, क्या कहना है सीएमओ का जानें

भिवानी : भिवानी जिले में सोमवार को कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा देखा गया. सोमवार को 52 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. वहीं सोमवार को यह आंकड़ा केवल 14 तक ही सिमट गया था. अचानक से यह संख्या बढ़ी और सोमवार को 52 नए मामले दर्ज किए गए.

भिवानी सिविल सर्जन डॉक्टर सपना गहलोत ने बताया कि जिले में भले ही 52 नए मरीज आए हों, लेकिन 85 मरीज ऐसे थे जो ठीक होकर अपने घरों को लौट गए. उन्होंने बताया कि 4 कोरोना मरीज जिंदगी की जंग हार गए. इसके साथ ही जिले में मरने वालों का आंकड़ा 601 हो गया तथा जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 341 हो गई.

बता दें कि रविवार को मात्र 14 नए केस मिले थे, जिसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या 378 हो गई थी. लेकिन सोमवार को इस संख्या में इजाफा हुआ और 52 नए मरीजों के साथ कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 341 हो गई, क्योंकि इस दौरान 85 मरीज ठीक भी हो गए थे.

Exit mobile version