भिवानी की हनुमान ढाणी में घर में घुसकर युवक पर कुल्हाड़ी, तलवारों से हमला, वीडियो हुई वायरल

भिवानी : भिवानी के हनुमान ढाणी क्षेत्र में एक व्यक्ति के घर में घुसकर कुछ लोगों ने तेजधार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया. किसी तरह भागकर युवक ने अपनी जान बचाई. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर एक बजे हनुमान ढाणी क्षेत्र के निवासी सोनू सैनी के घर में कुछ लोग जबरदस्ती घुस आए. तकरीबन सात से आठ लोग सोनू के घर जबरदस्ती घुसे. उनके पास तेजधार हथियार थे. उन्होंने घर में मौजूद सोनू की पत्नी और बच्चे को धमकाया. इसी दौरान सोनू वहां पर आ गया. हमलावरों ने अचानक से सोनू पर कुल्हाड़ी, तलवार और तेजधार हथियारों से हमला करना शुरू कर दिया. किसी तरह हमलावरों के चंगुल से भागकर सोनू अपनी जान बचा पाया.

स्थानीय लोगों की मदद से पकड़े गए आरोपी

प्राप्त जानकारी के अनुसार वारदात के समय परिजनों द्वारा शोर मचाए जाने से आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. उन्होंने हमला करने वाले लोगों को काबू कर लिया. जैसे ही पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस घटना स्थल पहुंची और मौके से ही 5 आरोपियों को काबू कर लिया. पुलिस को उनके पास से तेजधार हथियार भी मिले हैं.

पुरानी रंजिश के तहत किया हमला

इस मामले में सोनू ने सिटी पुलिस को अपनी शिकायत दर्ज करवा दी है. सोनू सैनी ने अपनी शिकायत में बताया कि मंगलवार दोपहर एक बजे के लगभग 7 से 8 लोग हथियारों से लेस होकर उसके घर में घुसे. बदमाश जब उसके परिवार के लोगों को धमका रहे थे तो वह पड़ोस में ही अपने दादा जी की शोक सभा में शामिल होने गया हुआ था. जैसे ही उसे अपने घर से चीख-पुकार की आवाजें सुनाई दी, वह तुरंत अपने घर आया तो उसने देखा कि हमलावर वहां पर मौजूद थे. हमलावरों ने सोनू को देखते ही उसके ऊपर हमला बोलना शुरु कर दिया. किसी तरीके से सोनू वहां से बच कर भागा. परिजनों के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी इकट्ठा हुए और आरोपियों को पकड़ा गया. फिर भी कुछ आरोपी भागने में कामयाब हो गए. सोनू ने बताया कि इनमें से कुछ युवकों को वह पहले से ही जानता है. कुछ समय पहले एक झगड़े के मामले में उनसे कुछ विवाद चल रहा था.

वीडियो भी हुई वायरल

मंगलवार को हनुमान वाणी क्षेत्र में हुए इस घटनाक्रम की वीडियो प्रत्यक्षदर्शियों ने बना ली, जो सोशल मीडिया पर हाथ-हाथ वायरल भी हो गई. वहीं इस मामले में जैन पुलिस चौकी इंचार्ज दशरथ ने बताया कि सोनू सैनी की तरफ से हमें कोई भी लिखित शिकायत अभी तक नहीं मिली है. जैसे ही शिकायत दर्ज करवाई जाएगी, उसी के आधार पर पुलिस अपनी जांच-पड़ताल करेगी.

28.797468476.1322058
Exit mobile version