भिवानी की बंसीलाल यूनिवर्सिटी को मिली ये बड़ी सौगात , अब से होगा ये बड़ा फायदा

भिवानी : चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय शिक्षण एवं सामाजिक संस्थान कोविड-19 वैश्विक महामारी के खिलाफ जंग में प्रशासन के साथ-साथ अग्रसर है. कोरोना को लेकर चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विशेष जागरूकता अभियान के अब सार्थक परिणाम दिखाई देने लगे हैं.

चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजकुमार मित्तल ने आनंद ज्वेलर्स के द्वारा विश्वविद्यालय में स्थापित करवाई गई ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन के उद्घाटन पर यह बातें कहीं. उन्होंने बताया विश्वविद्यालय द्वारा इस वैश्विक महामारी के बचाव के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं और इसके साथ-साथ एनएसएस के वॉलिंटियर्स भी निरंतर कोविड मरीजों को पोस्टिक और शुद्ध भोजन उपलब्ध करवाने में आगे आ रहे हैं और विश्वविद्यालय की अनुबंधित गाड़ियां कोविड मरीजों की सेवा में निशुल्क स्वास्थ्य विभाग में कार्य कर रही है. विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन परामर्श एवं काउंसलिंग शुरू कर मनो विशेषज्ञों की ड्यूटी लगाकर हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं. उन्होंने बताया हम जागरुक एवं सशक्त होकर कोरोना के आगे खड़े हैं और निश्चित तौर पर करोना को हराया जा सकता है. कुलपति प्रोफेसर मित्तल एवं कुलसचिव डॉ भारद्वाज ने नीरज वर्मा और केके वर्मा द्वारा ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन विश्वविद्यालय में लगाने पर उनके इस कदम को सराहा है.

28.797468476.1322058
Exit mobile version