भिवानी में HSSC की अगस्त में होने वाली परीक्षाओं के लिए तैयारियां शुरू , ये रहेगी रूप रेखा

भिवानी : हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा जुलाई-अगस्त में परीक्षाओं को आयोजित करने को लेकर लघु सचिवालय परिसर स्थिति डीआरडीए हॉल में स्कूलों के मुखियाओं के साथ बैठक की गई. जिसमें उपायुक्त जयबीर सिंह ने परीक्षा की तैयारियों को लेकर जरूरी निर्देश दिए. बैठक में कर्मचारी चयन आयोग से विजय कुमार और नगराधीश हरवीर सिंह जी भी उपस्थित रहे. 

परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के बारे में उपायुक्त ने बताते हुए कहा कि भिवानी में हुई अब तक की परीक्षाओं को पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाया गया है. आगामी परीक्षाओं को लेकर उन्होंने कहा कि अधिकारों को आदेश देते हुए कहा कि परीक्षाओं के संचालन में कोई भी ढिलाई न बरती जाए. प्रत्येक रूम के बाहर ड्यूटी देने वाले केंद्र अधीक्षक व कर्मचारियों के नाम की सूची लगी हो. कर्मचारियों को फोटो आईडी कार्ड जारी कर दिए जाएंगे और किसी भी कर्मचारी को अपने साथ मोबाइल को लेकर जाने की इजाजत नहीं होगी. इसके अलावा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा समय के अनुरूप ही परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने दिया जाएगा. सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर व सीसीटीवी की व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि कोई भी ढिलाई ना हो सके. परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले बायोमेट्रिक व फेस स्कैनिंग की व्यवस्था होनी चाहिए और सभी निर्देशों का अच्छे से पालन होना चाहिए. उन्होंने जानकारी दी कि कर्मचारी चयन आयोग के निर्देशों के अनुसार फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी होनी चाहिए और अगर कोई भी कर्मचारी ड्यूटी में लापरवाही बरतते हुए मिलता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.

परीक्षा केंद्र के लिए स्कूल

परीक्षा केंद्र के लिए भिवानी पब्लिक स्कूल, बिट्स इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, गोस्वामी चंद्र गिरी गर्ल हाई स्कूल, हलवासिया स्कूल, जनसेवा विद्या विहार, केएम पब्लिक स्कूल, पंडित सीताराम शास्त्री स्कूल, शिशु भारती, उत्तमी बाई स्कूल, वैश मॉडल स्कूल, टीआईटी स्कूल, जिला राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय उच्च विद्यालय हनुमान ढाणी पब्लिक स्कूल, बाल भवन एसएसबी सैनिक स्कूल, राम गोपाल विद्या दर्पण लिटिल हार्ट्स स्कूल, सर्वपल्ली राधाकृष्णन स्कूल, केसीएम आर्मी पब्लिक स्कूल, विद्यांत्रिक्ष स्कूल, कैरियर प्लेनेट स्कूल, फूला देवी हाई स्कूल, वैश्य कॉलेज, राजीव गांधी महिला कॉलेज, राजकीय महाविद्यालय भिवानी, चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय व आदर्श महिला कॉलेज आदि को परीक्षा केंद्र में परिवर्तित किया जाएगा.

28.797468476.1322058
Exit mobile version