बाज़ार में निकलने पर जेब करनी पड़ेगी ढीली, अब इन्होने भी बढ़ाया अपना किराया

भिवानी : बढ़ती महंगाई की मार ने आम जन मानस का जीना दुश्वार कर दिया है. रोज मर्रा से जुडी चीज़ों की कीमतें  आसमान छू रही हैं. शहर में ऑटो से आने जाने वालों को जेब को ढीला करना पड़ेगा, क्योंकि अब किराया 15 रूपए  से 20 रूपए हो चुका है.

ऑटो चालकों ने तेल के रेट बढ़ने के कारण किराए के रूप में वृद्धि की है. लगातार पेट्रोल डीजल की दर में हो रही वृद्धि के कारण ऑटो का किराया 15 से ₹20 कर दिया गया है. इसका असर गांव में आने-जाने वाली सवारियों के ऊपर भी पड़ेगा. साथ ही अन्य सेवाएं भी इसकी वजह से प्रभावित होंगी।

पेट्रोल डीज़ल की बढ़ती कीमते हैं वजह 

बढ़े हुए किराए को लेकर ई-रिक्शा चालकों और ऑटो चालकों द्वारा बैठक की गई, जिसमें वृद्धि को लेकर बात हुई और बताया गया कि बहुत से ऑटो और ई रिक्शा लोन पर लेकर चलाए जा रहे हैं, जिसमें इन की किस्त पूरी नहीं हो पा रही है, क्योंकि सरकार द्वारा लगातार पेट्रोल और डीजल के रेट में वृद्धि की जा रही है जिसकी वजह से परिवार का पालन पोषण करना व किस्तों को पूरा करना मुश्किल हो रहा है. इसलिए मजबूरीवश किराए में वृद्धि की जानी चाहिए

Exit mobile version