पड़ोसी का जर्मन शेफर्ड कुत्ता बना मौत की वजह, तीसरी मंजिल से गिरकर हुई सीनियर एग्जीक्यूटिव की मौत

फरीदाबाद : पड़ोसी के घर रहने वाला पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ता सीनियर एग्जीक्यूटिव की मौत का कारण बन जाएगा यह उसने कभी नहीं सोचा था. फरीदाबाद में निजी इंश्योरेंस कंपनी में काम करने वाले 40 वर्षीय सीनियर एग्जीक्यूटिव की मौत बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से गिरकर हो गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार फरीदाबाद की सैनिक कॉलोनी की अचीवर्स सोसाइटी में निजी इंश्योरेंस कंपनी में काम करने वाले समीर का परिवार बिल्डिंग की छठी मंजिल पर रहता था. समीर के पिता गिरीश स्वरूप माथुर ने बताया कि सुबह 11:30 बजे समीर सीढ़ियों से नीचे जा रहा था. चौथी मंजिल पर पहुंचने पर पड़ोसी संजीव भदोरिया का पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ता समीर के पीछे पड़ गया. कुत्ते से बचने के लिए समीर भागते-भागते तीसरी मंजिल तक चले गए. जहां से वह नीचे गिर गए. गिरते ही उनकी मौत हो गई. इस मामले में समीर के पिता ने पड़ोसी संजीव भदोरिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पालतू कुत्ते जर्मन शेफर्ड के कारण ही उनके बेटे की मौत हुई है क्योंकि उन्होंने अपने घर के दरवाजे और कुत्ते को खुला छोड़ा हुआ था.
29.058775776.085601
Exit mobile version