दादरी के निजी अस्पताल में शव को वापस भेजा, 24 घंटे बाद भी नहीं हुआ पोस्टमॉर्टम

चरखी दादरी : चरखी दादरी के एक निजी अस्पताल में जच्चा- बच्चा की मौत के बाद उनका शव तक पोस्टमॉर्टम ना हो सका. दरअसल रविवार शाम को महिला की मौत हो गई, जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए दादरी के ही एक सरकारी अस्पताल में ले जाया गया. लेकिन उस अस्पताल में उनका पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाया तो शव को वहाँ से पोस्टमॉर्टम के लिए रोहतक पीजीआईएमएस में रेफेर कर दिया गया. 

लेकिन रोहतक पीजीआईएमएस में शव का पोस्टमॉर्टम नहीं किया गया क्योंकि उनका कहना था कि महिला का आरटीपीसीआर रिपोर्ट नहीं है. इसलिए उनका पोस्टमॉर्टम नहीं किया जा सकता. जिसके बाद महिला के परिजन उसका शव लेकर फिर से दादरी के सरकारी अस्पताल में पहुचे और स्वास्थय प्रणाली पर सवाल उठाते हुए शिकायत भी की. परिजनों ने पत्र लिखकर सख्त कार्यवाही की मांग की.

इसके बाद दादरी के थाना प्रभारी बीर सिंह पहुचे और उन्होंने मृतक के परिजनों को समझाया. उन्होंने बताया की मृतक का आरटीपीसीआर टेस्ट लेकर लैब में भेज दिया गया है. मंगलवार  सुबह 10 बजे तक उसकी रिपोर्ट आ जाएगी जिसके बाद उनका पोस्टमॉर्टम भी करा दिया जाएगा.

Exit mobile version