तोशाम की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक शाखा में लगी आग, हजारों का सामान स्वाहा

भिवानी : भिवानी के तोशाम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की तोशाम शाखा में बीती रात आग लग गई. ब्रांच में रखा एसी, कंप्यूटर आदि अनेकों उपकरण आग की भेंट चढ़ गए. देर शाम तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी थी और आग पर काबू पा लिया गया था. मामले की सूचना पुलिस को और बैंक अधिकारियों को दे दी गई थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार जब तक बैंक में व्यवस्थाएं ठीक नहीं हो जाती तब तक बैंक का सारा कामकाज बवानीखेड़ा शाखा में होगा.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के तोशाम ब्रांच के बैंक प्रबंधक दीपक खरब ने पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि गुरुवार रात 9:00 बजे  के लगभग बैंक शाखा में आग लग गई. बैंक कर्मचारियों द्वारा तुरंत पुलिस को और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची. किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया. बैंक प्रबंधक ने पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि बैंक में रखे कंप्यूटर, एसी, पंखे नोट काउंटिंग मशीन, काउंटर कंप्यूटर हार्डवेयर तथा अन्य बिजली के सामान जल गए. आग कैसे लगी, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं लग पाई है बैंक प्रबंधक ने बताया जब तक व्यवस्थाएं ठीक नहीं हो जाती तब तक बैंक से संबंधित सारे काम बवानीखेड़ा शाखा में किए जाएंगे.

28.797468476.1322058
Exit mobile version