इन महिलाओं को दिए जाएंगे 3 लाख रुपए, हरियाणा सरकार की बड़ी घोषणा

भिवानी : महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा यूं तो अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं लेकिन कई बार इन योजनाओं का सही लाभ पात्र उम्मीदवारों को नहीं मिल पाता. लेकिन फिर भी अनेकों महिलाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाती हैं. कई महिलाएं खुद आत्मनिर्भर बनती हैं साथ ही अन्य महिलाओं को भी रोजगार मुहैया करवा रही हैं. विधवा महिलाएं स्वरोजगार अपनाकर खुद का पेट पाल सकती हैं. साथ ही दूसरी महिलाओं को भी रोजगार दे सकती हैं. ऐसी योजना सरकार द्वारा लगाई लागू की गई हैं जिसके तहत महिलाओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी, ताकि महिलाएं खुद का रोजगार स्थापित कर सकें.

इस तरह उठा सकते हैं इस योजना का लाभ

हरियाणा सरकार के महिला विकास निगम की तरफ से राज्य की विधवा महिलाओं को व्यवसाय शुरू करने के लिए 3 लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा. इतना ही नहीं यह ऋण आसान किस्तों में और कम ब्याज दरों पर उपलब्ध करवाया जाएगा. सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना का लाभ उठाकर महिलाएं अपने भविष्य को निखार सकती हैं. हरियाणा महिला विकास निगम की ओर से पात्र महिलाओं को बैंकों के माध्यम से 3 लाख रुपए तक का ऋण कम ब्याज पर अनुदान के रूप में दिया जाएगा. इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र महिलाओं की वार्षिक आय 3 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए. जो महिला आवेदन करना चाहे तो उन्हें मसाला यूनिट, डोना बनाना, रेडिमेड गारमेंट्स, ब्यूटी पार्लर, ऑटो रिक्शा, परचून की दुकान, कॉस्मेटिक दुकान, बुटीक, स्कूल यूनिफार्म, बैग बनाना, आचार बनाना आदि का प्रशिक्षण लिया होना चाहिए.

28.797468476.1322058
Exit mobile version