इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला की सजा पूरी, जेबीटी भर्ती घोटाले में थे सजायाफ्ता

नई दिल्ली  : इंडियन नेशनल लोक दल इनेलो के कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला  की सजा पूरी हो चुकी है. बता दे ओम प्रकाश चौटाला जेबीटी भर्ती घोटाले में आरोपी सिद्ध हुए थे. अब चौटाला अपनी सजा पूरी कर हमेशा के लिए जेल से बाहर आ जाएंगे. तिहाड़ जेल प्रशासन यह जानकारी साझा की है. कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद वह जेल से बाहर हो जाएंगे.

 यह था मामला

 साल 2000 में पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला और उनके बेटे अजय चौटाला पर गलत तरीके से शिक्षक भर्ती करने का आरोप लगाया गया था.  कुल 3206 जेबीटी शिक्षकों की भर्ती हुई थी. आरोप लगाया गया था कि उन्होंने सरकारी अधिकारियों के साथ नकली दस्तावेजों के आधार पर यह भर्ती पूरी की. इस आरोप में ओमप्रकाश चौटाला और उनके बेटे अजय चौटाला को अदालत ने 10 साल की सजा सुनाई थी. ओम प्रकाश चौटाला की वर्तमान में उम्र 86 साल है. केंद्र सरकार के जल्दी रिहाई की शर्तों को वह पूरा करते हैं जिस पर विचार करते हुए उन्हें जल्दी रिहा कर दिया गया है.
29.058775776.085601
Exit mobile version