इंदिरा गांधी के अत्याचार अंग्रेजों से भी ज्यादा थे- शिक्षा मंत्री कँवर पाल

चंडीगढ़ : हरियाणा के शिक्षा मंत्री कँवर पाल गुर्जर ने कहा कि अत्याचार करने में इंदिरा गांधी अंग्रेजों से भी आगे थी. आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बिना कारण 85 हज़ार लोगों को जेल में डाल दिया गया था. शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि इंदिरा गांधी ने छोटे-छोटे बच्चों को भी नहीं बख्शा. उन पर भी लाठियां बरसाई. उन्होंने खुद को कांग्रेस से भी ऊपर समझा. क्योंकि उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया था कांग्रेस को नहीं. ऐसे में प्रधानमंत्री किसी और को भी बनाया जा सकता था. लेकिन वह अड़ी हुई थी इस बात पर कि प्रधानमंत्री उन्हें ही बनाया जाए. अगर वह नहीं तो कोई और भी नहीं. उनके विरोध स्वरूप हो रहे प्रदर्शनों को दबाने के लिए लोगों पर अत्याचार किए.

प्रदेश के शिक्षा व पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा यदि किसानों का मन आपातकाल की याद में कार्यक्रम करने के आयोजन का है तो हम उनका स्वागत करेंगे. शिक्षा मंत्री ने कहा कि अपने निजी स्वार्थ के लिए इंदिरा गांधी ने 85000 लोगों को जेल में डाल दिया, भयंकर अत्याचार किए गए. मौजूदा पीढ़ियों को उस दौर की जानकारी नहीं है. ऐसे में खुद कांग्रेस के लोगों की भी जिम्मेदारी बनती है कि आपातकाल के बारे में लोगों को जागरूक करें, ताकि यह गलती दोबारा भविष्य में ना हो पाए. उस समय सरकार कांग्रेस की ही थी इसलिए आपातकाल के बारे में ज्यादा कुछ नहीं लिखा गया.
29.058775776.085601
Exit mobile version