सोशल मीडिया पर पशु चिकित्सकों के खिलाफ अभद्र भाषा का ऑडियो क्लिप वायरल, हुआ विरोध

भिवानी : दरअसल, पशु चिकित्सकों के विरोध में कई ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है जिसमें उनके विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है. इन ऑडियो क्लिप्स में पशु चिकित्सकों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले कई बड़े नेता भी है जोकि उन्हे बिलकुल शोभा नहीं देता. इन्ही सब से परेशान होकर भिवानी के पशु चिकित्सक संघ ने बुधवार क़ो काला दिवस बनाया जोकि उनसे की गई अभद्रता का विरोध प्रदर्शन था. इसमें सभी पशु चिकित्सकों ने अपनी आँखों पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया.

दिग्गज नेताओं के बिगड़े बोल वायरल

उन्होंने बताया कि सांसद मेनका गाँधी की ऑडियो क्लिप वायरल हुई, जिसमें उन्होंने उन्होंने पशु चिकित्सकों के खिलाफ गलत भाषा का प्रयोग किया और उनका लाइसेंस रद्द करवाने की धमकी भी दी. उसके बाद डॉक्टर एलएल गुप्ता क़ो भी धमकाया गया और कुछ दिन पहले डॉक्टर्स विकास शर्मा के साथ भी यही हुआ था. डॉक्टर विजय सनसनवाल जोकि एसोसिएशन के प्रवक्ता है उन्होंने कहा कि अगर किसी को पशु चिकित्सकों से कोई आपत्ति है तो वह वीआईसी से शिकायत कर सकता है. ऐसे दिग्गज नेताओं द्वारा ऐसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल उन पर शोभा नहीं देता.साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि मेनका गाँधी ने जो दुर्व्यवहार डॉक्टर उमेश शर्मा के साथ किया उसकी शिकायत लोकसभा स्पीकर व भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को कर दी गई है.

Exit mobile version